Video: शिकार को लेकर आपस में ही भिड़ गए सभी शेर, फिर कहानी में आया मजेदार ट्विस्ट
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ शेर शिकार के चक्कर में आपस में लड़ते लगते हैं. इसके आगे जो होता है उसे देखकर आप लोटपोट हो जायेंगे.
![Video: शिकार को लेकर आपस में ही भिड़ गए सभी शेर, फिर कहानी में आया मजेदार ट्विस्ट lions fight with each other for hunting Buffalo funny viral video on social media Video: शिकार को लेकर आपस में ही भिड़ गए सभी शेर, फिर कहानी में आया मजेदार ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/303135d021aec803b6a851b34d4a73551666432632343452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: जंगल में एक जानवर दूसरे जानवर का शिकार करके ही अपनी पेट की आग को शांत करता है. वैसे तो जंगल में सभी शिकारी ही होते हैं, लेकिन इन सब में शेर को सबसे बड़ा और खतरनाक शिकारी माना जाता है. शेर और शेरनियों को शिकार करते आपने कई वीडियो में देखा होगा, लेकिन शिकार के लिए आपस में लड़ते इस वीडियो में देखकर आप चौंक जाएंगे.
ट्विटर पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ शेर और शेरनियों को भैंस का शिकार करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. शेर ऐसे खूंखार शिकारी होते हैं कि कोई अन्य जानवर अपना शिकार इनके आ जाने से छोड़कर चला जाता है. इस वीडियो में आप भी ऐसा ही कुछ देखेंगे, लेकिन इस वीडियो को अंत तक देखने पर आपको हंसी भी आ जाएगी.
वीडियो देखिए:
Lions fight while eating a water buffalo, then it casually walks off pic.twitter.com/JGiKMVJaQQ
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) October 19, 2022
धीरे से रफूचक्कर हुआ शिकार
वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक भैंस का शिकार कर रहे कुछ शेर और शेरनी कुछ ही सेकंड में आपस में भिड़ जाते हैं और एक दूसरे को खदेड़ने लगते हैं. तभी वहां से मौका देखकर शिकार बनने जा रहा भैंस धीरे से खिसक लेता है. ये पूरा नजारा देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया पर इस मजेदार फाइट वीडियो को ट्विटर पर "@OTerrifying नाम के पेज से शेयर किया गया है. सिर्फ 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 80 हजार से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें: मुर्गी के साथ नदी किनारे हैंगआउट कर रही थी बत्तख, मगरमच्छ ने अचानक कर दिया हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)