Trending Video: शराब के शौकीन किसी से नहीं डरते, इस बात की गवाही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चीख चीख कर दे रहा है. बात पैसों की आ जाए तो लोग कहीं से भी जुगाड़ करके शराब का बंदोबस्त करते हैं, ऐसे में अगर नशेड़ियों को यह पता लग जाए कि एक जगह है जहां मुफ्त में शराब का आनंद लिया जा सकता है तो इस मौके को कौन ही जाने देगा. आंध्र प्रदेश के गुंटूर में पुलिस ने शराब की बोतलों को नष्ट करने के लिए उन्हें एक कतार में जमाया था. लेकिन इस कतार पर बेवड़ों की नजर पड़ गई, फिर उसके बाद आप खुद सोच सकते हैं क्या हुआ होगा.


पुलिस देखती रही, बेवड़ो ने लूट ली शराब


जैसे ही पुलिस ने शराब को नष्ट करने के लिए सड़क पर एक कतार में बोतलों को जमाया वैसे ही शराबियों ने इस पर धावा बोल दिया. पुलिस देखती रही और बेवड़े अपना काम करते रहे, जबकि पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हुई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेवड़े शराब की बोतलों पर धावा बोल रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने का थोड़ा बहुत जो प्रयास कर रही है उसका इन बेवड़ों पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. एक शख्स तो बोतल लेकर पुलिस वालों के बीच खड़ा हो गया, जब पुलिस ने उसे बोतल रखने को कहा तो वो नहीं माना और वहां से शराब की बोतल उठा कर भाग निकला. सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह फेल रहा है. यूजर्स पुलिस की इस लाचारी पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.






यह भी पढ़ें: इस बेटी को दिल से सलाम, राह चलती बच्ची ने बचाई 3 लोगों की जान, वीडियो देख नहीं आएगा यकीन


50 लाख की शराब नष्ट करने के लिए जमाई थी


आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने विभिन्न अभियानों में करीब 50 लाख रुपये की शराब जब्त की थी और इनको बुलडोजर से एक साथ नष्ट करने के लिए बीच सड़क पर जमाया था. इसकी खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी वो तुरंत मौके पर पहुंच गए और शराब की लूट चालू कर दी. पुलिस बस मूक दर्शक बन तमाशा देखती रही और लोग शराब लूटते रहे.


यह भी पढ़ें: Video: आधी रात में बिजली कटने पर आप भी हो जाते हैं गुस्सा तो देख लें ये वीडियो, इस तरह होता है रिपेयरिंग का काम


गरीबों की दुआ लगेगी... बोले यूजर्स


वीडियो को Sudhakar Udumula नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई बांट दो, गरीबों की दुआ ही लगेगी. एक और यूजर ने लिखा...जब इस वर्दी का खौफ ही नहीं है तो इसे उतार क्यों नहीं देते. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शराबी किसी से नहीं डरता.


यह भी पढ़ें: लगातार 104 दिन तक काम करता रहा चीन का ये शख्स... सिर्फ एक दिन लिया ऑफ, फिर हो गई मौत