Shocking: ट्रैक्टर पर लोड कर दिया शराब का ठेका, विश्वास न हो तो देखें ये वीडियो
Viral Video: क्या आपने कभी चलती-फिरती शराब की दुकान को देखा है? अगर नहीं तो ये वीडियो जरूर देखिए. इस वीडियो को देख आपका दिमाग घूम जाएगा. आपको अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं होगा.
Liquor Shop On Tractor: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक हैरान (Shocking) कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. यकीन मानिए आप इस वीडियो को देख चौंक जाएंगे और आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. क्या आपने कभी शराब की चलती-फिरती दुकान (Liquor Shop) देखी है? अगर नहीं तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए.
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता. आपने घरों को एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बड़ी सी दुकान को ट्रैक्टर पर रखकर सड़क से ले जाते हुए देखा है?
View this post on Instagram
हैरान हो गई जनता
सोशल मीडिया वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आप एक ट्रैक्टर (Tractor) पर लदी बड़ी सी दुकान को देखेंगे. लोगों ने जब दुकान का नाम पढ़ा तो सब हैरान हो गए. सामान ढोने वाला ट्रैक्टर कोई आम दुकान को नहीं ले जा रहा था, बल्कि वह ठेके की दुकान को रखकर ले जा रहा था.
ठेके पर लिखी ये लाइन
सड़क पक चलती-फिरती शराब की दुकान को देख लोग हैरान रह गए और लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. दुकान के शटर के ऊपर 'ठेका शराब अंग्रेजी व देसी' लिखा हुआ था. इसके साथ ही बगल वाली शॉप में 'फ्रिज में लगी ठंडी बीयर' लिखा था. यह देखकर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए.
वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर t1gerhr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 27 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. 6 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- 'ऑल ऑवर इंडिया डिलीवरी.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे माफ कर दो यार कल मैंने गलती से मोबाइल खरीद लिया. मुझे क्या मालूम था यहां ये सब देखना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Watch: Alia Bhatt की हूबहू आवाज निकाल लेती है ये लड़की, मिमिक्री के हो जाएंगे दीवाने
ये भी पढ़ें- Watch: समंदर किनारे रील बनाना लड़की को पड़ा महंगा, अचानक आई लहर और...