लुका-छुपी का खेल खेलते नन्हे पक्षी को देखा है कभी? एक नहीं दस बार देखेंगे आप ये मजेदार Video
Funny Video: एक छोटे से पक्षी को पीकाबू का खेल खेलते देख आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो के 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Trending Peekaboo Video: छोटे-छोटे बच्चों को आपने अक्सर पिकाबू यानी लुका-छुपी का खेल खेलते देखा होगा. कभी-कभी इस मजेदार गेम में बड़े भी शामिल हो जाते हैं. मगर क्या कभी आपने किसी पक्षी को ऐसा कोई खेल खेलते देखा है..? अगर नहीं तो आपको इस नन्हें पक्षी का ये वीडियो जरूर देखना चाहिए, जो बड़े फनी अंदाज में पीकाबू बोलते-बोलते ये खेल रहा है.
वीडियो में एक पीले रंग का एक पक्षी जो तोते की ही एक नस्ल है, अपने मालिक के साथ पिकाबू खेलता नजर आ रहा है. क्लिप की शुरुआत टेबल पर रखे एक कैन के पीछे इस पक्षी के छिपने से होती है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, ये क्यूट पक्षी कैन के पीछे छिप जाता है और बेहद क्यूट अंदाज में पीकाबू कहता है.
वीडियो देखिए:
You will definitely watch this on loop..it is that much interesting#Parrot #Trending #viralvideo #FunnyVideo #Peekaboo pic.twitter.com/uQ8Cbj2XnG
— SuVidha (@IamSuVidha) November 29, 2022
वायरल हो रहा है ये मजेदार वीडियो
देखा आपने ये कितना मजेदार है. ऐसे वीडियो बहुत कम ही सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं जिनको एक नहीं कई बार देखने का मन करता है. इस वीडियो को इसके मजेदार कंटेंट की वजह से धड़ल्ले से ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर "IamSuVidha" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसके साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "आप निश्चित रूप से इसे लूप पर देखेंगे..यह इतना दिलचस्प है."
वीडियो को देखने के बाद निश्चित ही इसको लोग लूप में देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो को इसके अनोखे कंटेंट की वजह से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है, जिसकी वजह से ये दिलचस्प वीडियो बहुत तेज़ी से इंटरनेट की दुनिया में वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

