Viral Video: ठंड से कांपने लगी बकरी तो बच्चे ने की मदद, हाथ से दी आग की गर्मी
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक छोटा सा बच्चा बकरी के बच्चे को ठंड से बचाने के लिए आग पर हाथ सेक कर उससे बकरी के बच्चे को गर्मी देते देखा जा सकता है.
Goat Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ मार्मिक वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स का दिल पिघल जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटे से मासूम बच्चे को देखा जा रहा है, जो अपनी मासूमियत से सभी को दिल जीत रहा है. वीडियो में वह बच्चा बकरी के बच्चे को ठंड से बचाते देखा जा रहा है.
इन दिनों सर्दियां काफी तेजी से बढ़ गई हैं. ऐसे में हर किसी को अपनी सुरक्षा के इंतजाम करते देखा जा रहा है. जहां कुछ लोग अपने कमरों को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं कुछ को कंबल और स्वेटर का बंदोबस्त करते देखा जा रहा है. ऐसे में एक छोटा सा बच्चा ठंड के बीच बकरी के बच्चे को ठंड से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहा है.
ठंड सबको लगती है 🥺❤️ pic.twitter.com/2mwYSWJwVh
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 4, 2022
वीडियो ने जीता दिल
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक छोटे से बच्चे की मासूमियत को देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो में एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है, जो आग पर हाथ सेक कर उससे बकरी के बच्चे को गर्मी देते देखा जा सकता है.
यूजर्स कर रहे सराहना
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन में 'ठंड सबको लगती है' लिखा हुआ है. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स का दिल जीतते देखा जा रहा है. जिस पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए बच्चे की मासूमियत की सराहना की है. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए ठंड से बकरी के बच्चे को बचा रहे बच्चे को आशिर्वाद दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: पति की मौत के बाद पत्नी चला रही ई-रिक्शा