Trending Video: जब बात आती है आइटम सॉन्ग की भारतीय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम सबसे पहले लिया जाता है. उनके आइटम सॉन्ग आज की रात मजा का जादू लोगों पर इस कदर छाया हुआ है कि क्या बूढ़े और क्या बच्चे, सभी की कमर इस गाने पर ना माहौल देखती है और ना ही जगह, बस धुन पर डोलने लग जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा जिसकी उम्र कमोबेश 6 से 7 साल है, रेस्टोरेंट की डाइन टेबल पर खड़े होकर 'आज की रात' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाता दिखाई दे रहा है. आस पास खड़े गेस्ट तालियां बजाकर उसका जोश और हाई कर रहे हैं, जिसके बाद उसकी रुत में और रवानगी आ रही है.
6 साल के बच्चे ने किया आइटम सॉन्ग पर डांस!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा 6 से 7 साल का बच्चा अपनी उम्र से कई बढ़कर टैलेंटेड दिखाई पड़ रहा है, जहां उसने डांस के मामले में बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया को भी पीछे छोड़ दिया है. एक रेस्टोरेंट में अपने परिवार के साथ खाना खाने आया ये बच्चा, खाने का इंतजार करते करते रंगीन मिजाजी पर उतर आया, और लगा टेबल पर चढ़ ठुमके लगाने, मानों रेस्टोरेंट की टेबल कोई टेबल नहीं बल्कि डीजे फ्लोर हो. एक के बाद एक ठुमके लगाता ये लड़का देखते ही देखते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया.
रेस्टोरेंट की टेबल पर जमकर लगाए ठुमके
रेस्टोरेंट में डांस करते इस लड़के को देखकर उसके पेरेंट्स भी गदगद हो गए. बच्चा टेबल डांस कर रहा था और लोग आसपास खड़े उसके ठुमकों की चाशनी में सराबोर होकर तालियां बजा रहे थे. सीटियां और तालियां उस बच्चे को और जोश के साथ नाचने पर मजबूर कर रही थी, तो चेयर पर बैठे उसके पिता उसे डांस स्टेप्स याद दिला रहे थे. वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म
यूजर्स ने जमकर की तारीफ
वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तमन्ना पीछे रह गई भाई, तालियां बच्चे के लिए. एक और यूजर ने लिखा...इंटरनेट पर आज की सबसे क्यूट वीडियो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई नाचेगा नहीं तो उसे खाना नहीं देंगे घर वाले.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है