Amazing Viral Video: बचपन में हम सभी को स्कूलों से लेकर घर में माता-पिता शिक्षा के साथ ही अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करते हैं. एक अच्छा इंसान अपने अच्छे कर्मों के कारण सभी के दिलों पर राज करता है. सोशल मीडिया पर आए दिन हम ऐसे कई वीडियो देखते रहते हैं. जिसमें कुछ लोगों को अच्छा काम करते देख यूजर्स के दिल पिघल जाते हैं. वहीं यह वीडियो दुनियाभर में सभी के दिलों में इंसानियत को जिंदा रखती है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक छोटे से स्कूली बच्चे को सड़क पर कुछ आवारा कुत्तों को खाना खिलाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. वीडियो में नजर आ रहा बच्चा स्कूल ड्रेस में देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए बच्चे की अच्छी शिक्षा और माता-पिता के संस्कारों की सराहना कर रहे हैं.
पिल्लों को बच्चे ने खिलाई अपनी टिफिन
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में पीली टीशर्ट और सफेद रंग की पैंट पहने एक छात्र सड़क पर रहने वाले आवारा कुत्ते के बच्चों को अपनी टिफिन से खाना खिलाते देखा जा रहा है. जिसने सभी के दिलों को जीत लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चा अपनी टिफिन से रोटी निकाल कर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर एक पिल्ले को देता है फिर दूसरे पिल्ले को उठाकर आता है और उसे भी रोटी खाने के लिए देता है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सभी का दिल जीत रहा है.
वीडियो ने यूजर्स को बनाया कायल
फिलहाल सोशल मीडिया पर सभी के दिलों को जीत रही वीडियो को नमन राजपूत नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वहीं खबर लिखे जाने तक 2 लाख 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार छोटे बच्चे के नेक काम के लिए उसकी सराहना कर रहे हैं. कुछ यूजर्स बच्चे के माता-पिता के अच्छे संस्कार तो वहीं कुछ यूजर्स स्कूल में मिलने वाली शिक्षा की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ इसे इंसानियत से भी जोड़ कर देख रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: बाइक ने सिग्नल पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मारी,