Trending News: इन दिनों दुनियाभर में चल रही उथल-पुथल और तनाव के बीच हर किसी को राहत भरे पल काफी पसंद आते हैं. जिसके लिए ज्यादातर लोग खबरों की दुनिया से निकलकर अपना कुछ वक्त सोशल मीडिया पर बिताते हैं. जहां कुछ ऐसे वीडियो रोजाना देखने को मिलते हैं जो यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं. जिसे देख यूजर्स का दिन बन जाता है.


हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर दिल-जीत लेने वाले कुछ बेहतरीन वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिन्होंने यूजर्स का मन मोह लिया है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसमें एक छोटे से बच्चे को एक कुत्ते के पैरों को चूमते देखा जा रहा है. दोनों के बीच की बॉन्डिंग हर किसी का दिल पिघलाते नजर आ रही है.






वीडियो को Buitengbieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक छोटे से बच्चे को कुत्ते के सामने झुकते देखा जा रहा है. जिसमें वह बच्चा अपना एक हाथ कुत्ते की तरफ बढ़ाता देता है. जिसे देख कुत्ता भी अपना एक पैर उसके हाथ से मिलाते नजर आ रहा है. इसके बाद सभी को हैरान करते हुए बच्चा उस डॉगी के पंजे को चूम लेता है. जिसे देख हर कोई अपना दिल हार बैठा है.


ट्विटर पर सामने इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 61 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 28 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो देख नेटिजन्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं. जिसे ज्यादातर ने काफी प्यारा वीडियो बताया है. कई लोगों का कहना है कि मौजूदा समाज में इसी तरह के बच्चे की जरूरत है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर की दोस्ती की लोग खूब कर रहे तारीफ, देखें वीडियो


Viral Video: बुलेट को भी आसानी से चुरा लेता है चोर, ऐसी बाइक चोरी नहीं देखी होगी