कैंसर के बारे में कुछ भी आसान नहीं है और गंभीर मेडिकल स्थिति को हराना पीड़ितों और परिचितों के लिए कामयाबी है. कुछ ऐसा ही भावनात्मक लम्हा एक छह वर्षीय बच्चे के लिए पिछले साल भी था और इस साल भी है. ट्विटर यूजर की तरफ से शेयर किए जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर सामने आ गया है. स्कूल में जॉन को मिल रहे सम्मान का वीडियो 2020 का है, और शुरुआत में उसकी मां ने फेसबुक पर शेयर किया था. कैंसर को मात देकर मासूम जब स्कूल लौटता है, तो उसके दोस्त और शिक्षक पूरे उत्साह से उसका अभिवादन करते हैं. वीडियो में मासूम को लड़के और लड़कियों की भीड़ के बीच रास्ता बनाकर आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है. उसका स्वागत करने के लिए भीड़ ताली बजा रही है. वीडियो की रिकॉर्डिंग के समय जॉन की उम्र मा्त्र छह साल थी.
कैंसर को हरानेवाले मासूम का पुराना वीडियो वायरल
13 सेकंड की क्लिप में जॉन चेहरे पर मुस्कान लिए अपने स्कूल के दालान में चलते हुए दिखाई दे रहा है. उसकी कीमोथेरेपी क्रिसमस के दो दिनों बाद की गई थी और बीमारी के साथ तीन वर्षों तक उसकी जंग का खात्मा हुआ. उसमें लिम्फोब्लासटिक ल्यूकेमिया की पहचान 1 नवंबर 2016 को की गई थी. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, "छह वर्षीय मासूम का ल्यूकेमिया को हराने के बाद उसके स्कूल में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया गया."
स्कूल पहुंचने पर किया गया था तालियों से स्वागत
दिल को छू लेनेवाले वीडियो ने इंटरनेट यूजर के बीच गहरा असर डाला है. एक यूजर ने लिखा, "मेरा भी बस उस मासूम को गले लगाने का दिल करता है."
दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, "उसको देखना बहुत बढ़िया लगता है. ये कभी नहीं पुराना होता है."
Periods Hygiene: पीरियड्स के दौरान हाइजीन का रखें खास ख्याल, दिन में इतनी बार बदलें पैड