Trending News: इन दिनों देशभर के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ते तापमान के कारण कई जगहों पर दिन के समय चलने वाली हीटवेव से ज्यादातर लोग झुलसते नजर आ रहे हैं. फिलहाल हीटवेव से बचने के लिए ज्यादातर लोग दोपहर के समय अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. 


इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटे से बच्चे को सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को पानी की बोतलें बांटते देखा जा रहा है. जो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है. दयालुता का यह छोटा सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आईपीएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.






वायरल हो रही वीडियो में एक छोटा लड़का पानी की बोतलों का एक कार्टन ले जाते देखा जा रहा है. जो फुटपाथ पर बैठे रेहड़ी-पटरी वालों को बोतलें बांटते नजर आ रहा है. इसके साथ ही कुछ स्ट्रीट वेंडर्स ने छोटे लड़के को आशीर्वाद दिया, वहीं कुछ उसकी दयालुता के लिए उसे धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते नजर आ रहा है.


वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसे कैप्शन देते हुए अवनीश शरण ने लिखा है कि 'आपकी छोटी सी दयालुता किसी के दिन को खास बना सकती है.' वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 2 लाख 45 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इतनी ही तेजी से इसे यूजर्स के रिएक्शन मिल रहे हैं. यूजर्स बच्चे के किए गए स्ट्रीट वेंडर्स को पानी की बोतल दे रहा बच्चा से भरे काम की सराहना करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
कुत्ते और तोते की ऐसी यारी देखकर खुश हो जाएगा आपका दिल, देखें वीडियो


गहने चुराने के लिए महिला ने अपनाया ये तरीका, CCTV में कैद हुआ मामला