Video: कबाड़ और खाली बर्तन से ड्रम बजाता दिखा बच्चा, जुगाड़ कर देगा हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का वीडियो सामने आया है, इसमें बच्चे को जुगाड़ से बने एक ड्रम को बजाते देखा जा रहा है. बच्चे का टैलेंट देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
![Video: कबाड़ और खाली बर्तन से ड्रम बजाता दिखा बच्चा, जुगाड़ कर देगा हैरान little boy playing drums made with scrap and empty vessels Video: कबाड़ और खाली बर्तन से ड्रम बजाता दिखा बच्चा, जुगाड़ कर देगा हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/ad9a0bcc983f5d21a4942197d057d9701671099909360212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: इस दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है और सोशल मीडिया इसका सबसे बड़ा सबूत देखने को भी मिलता रहता है. समय-समय पर सोशल मीडिया पर कुछ टैलेंटेड लोगों का कमाल का हुनर युजर्स को हैरान कर देता है. इनमें सबसे ज्यादा वीडियो जुगाड़ से बने यंत्रों पर कमाल की ट्रिक दिखाते लोग वायरल होते नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें एक छोटे से बच्चे को कबाड़ और खाली बर्तन की मदद से एक ड्रम बजाते देखा जा रहा है. ड्रम एक तरह का आधुनिक बैंड है. जिस पर बजने वाला संगीत हर किसी को अपना दीवाना बना लेते हैं. ऐसे में संगीत से प्यार करने वाला यह बच्चा गरीब होने के बावजूद कबाड़ के सामान से जुगाड़ लगाकर ड्रम बजाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
टैलेंट देख यूजर्स दंग
वीडियो को सोशल मीडिया पर जिजियान तांग नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक छोटे लड़के को ड्रम बजाते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वह जुगाड़ लगाकर कबाड़ और पुराने बर्तनों से बने ड्रम को बजाते देखा जा रहा है. वीडियो में बच्चे के ड्रम बजाने के टैलेंट को देख हर कोई हक्का बक्का रह गया है.
वीडियो को मिले 43 मिलियन व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 43.8 मिलियन बार देखा गया है. वीडियो में बच्चे के ड्रम की धुन ने सभी का दिल जीत लिया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं. हर कोई बच्चे के टैलेंट की सराहना करते नजर आ रहा है. एक यूजर ने लिखा 'इस दुनिया में इतना टैलेंट किसी का ध्यान नहीं जाता.'
यह भी पढ़ेंः Video: 21 साल के लड़के ने रचाया 52 साल की महिला से ब्याह,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)