Watch: इस बच्चे की बहादुरी ने जीता दिल! बहन को बचाने के लिए खूंखार कुत्तों से भिड़ गया
Instagram Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक बहादुर बच्चे का वीडियो वायरल है. वीडियो में आप एक छोटे बच्चे को खूंखार कुत्तों का सामने करते हुए देख सकते हैं.
Brave Boy Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत कुछ वायरल हो रहा है. कुछ वीडियोज़ तो बहुत पसंद आते हैं, तो वहीं कुछ वीडियोज़ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर उस पर यकीन करना बिल्कुल आसान नहीं होता. ऐसा ही एक वीजियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी बहन को बचाने के लिए खूंखार कुत्तों से अकेले भिड़ जाता है और आगे जो होता है उसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
इंटरनेट पर इस जांबाज़ बच्चे (Brave Boy) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे एक दूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं. चलिए अब आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के वक्त खाली सड़क से एक छोटा बच्चा और एक छोटी बच्ची जा रहे हैं. दोनों मासूम बच्चों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है.
When you're cornered, the only option is to be brave.pic.twitter.com/3m7PUVEtUF
— Figen (@TheFigen) June 1, 2022
बच्चे ने किया खूंखार कुत्तों का सामना
गली में जाते दोनों बच्चों के सामने एक दम से कुत्ते आ जाते हैं और भोंकना शुरू कर देते हैं. बच्ची डर के मारे वहां से भागने लगती है. इतने में और भी कुत्ते वहां आ जाते हैं और दूसरा बच्चा वहीं खड़ा रहता है. देखते ही देखते सभी कुत्ते उसे घेरे लेते हैं, लेकिन वो बिल्कुल नहीं डरता और कुत्तों का सामना करता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये छोटा सा बच्चा इन खूंखार कुत्तों को भगाने की कोशिश करता है. कुत्ते बार-बार उसपे भोंकते हैं, लेकिन वो हार नहीं मानता. अंत में कुत्ते वहां से चले जाते हैं और बच्चा भी अपने घर की ओर जाने लगता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @thefigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.1 मिलियन व्यूज़ मिल चके हैं. जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर ढेरों लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बहुत बहादुर.'
ये भी पढ़ें- Viral: मुश्किल में दिखी छोटी बहन तो बड़े भाई ने ऐसे की मदद, दिल छू जाएगा ये Video
ये भी पढे़ं- Shocking Video: ट्रेडमिल पर धड़ाम से गिरा ये लड़का, फिर उतर गई…