Video: कॉफी बेच रहे बच्चे की मुस्कान का कायल हुआ सोशल मीडिया, दिल जीत रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों इराक के बसरा में कॉफी बेच रहे एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे के चेहरे पर दिख रही मुस्कान उसे सभी का फेवरेट बना रही है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर जहां रोमांच से लेकर हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) मौजूद है. कुछ ऐसे भी वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स का दिन बन जाता है और ऐसे वीडियो को यूजर्स अक्सर बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इराक (IraQ) से निकल कर सोशल मीडिया पर छाते देखा जा रहा है.
वायरल हो रही एक वीडियो में एक इराकी बच्चे को इराक की सड़कों पर कॉफी बेचते देखा जा रहा है. परिवार की जिम्मेदारी लिए यह बच्चा चंद पैसे कमाने के लिए सड़कों पर कॉफी बेचता दिख रहा है. जो की अपनी परेशानियों को जाहिर होने के बजाए अपने चेहरे पर प्यारी मुस्कान लिए घूम रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
यहीं वजह है कि बच्चे की मुस्कान देख हर कोई दंग रह गया है और उस बच्चे की मुस्कुराहट सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते देखी जा रही है. वीडियो को एक ब्लॉगर डग बरनार्ड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. डग बरनार्ड एक अमेरिकी ब्लॉगर हैं जो इन दिनों इराक को एक्सप्लोर कर रहे हैं.
चेहरे पर स्माइल के साथ कॉफी बेचते दिखा बच्चा
वायरल हो रहे वीडियो में इराक के बसरा में बच्चे को कॉफी बेचते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो में बच्चा बरनार्ड से पैसे लेने से इनकार करते देखा जा रहा है. वहीं जब बरनार्ड उसे पैसे रखने का आग्रह करते हैं तो वह उसे रख लेता है. फिलहाल इस दौरान उस बच्चे की मुस्कुराहट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को खबर लिखे जाने तक 5.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं 5 लाख 51 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है और हजारों की तादाद में यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट करते नजर आ रहे हैं. हर कोई बच्चे और उसकी मुस्कान को काफी प्यारा बता रहा है.
Viral Video: कुत्ते से अपने बच्चे को बचाती बिल्ली को देख दंग रह जाएंगे आप, वीडियो देखिए