Viral Video: इस बच्चे की मासूम गलती पर हंसी रोके नहीं रूकेगी, देखिए ऐसा क्या किया
गोलमटोल एक बच्चा शेफ की ड्रेस में किचेन में कुछ बनाने के लिए आता है. अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
स्मार्टफोन के इस युग में आजकल के बच्चों की स्मार्टनेस अक्सर हैरानी पैदा करती है. अक्सर बच्चे बिना किसी सोच विचार के ऐसा काम करने लगते कि बड़े सोच भी नहीं सकते ना ही उसके बस की बात होती है. इन कामों पर कभी-कभी हम हैरान होते हैं तो कभी-कभी काम के दौरान होने वाली मासूम गलतियों पर हमें हंसी भी खूब आती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोगों की हंसी फूट जाती है और वह खुश हो जाते हैं. कुछ लोग बच्चे की परवाह भी करते हैं और वे जानना चाहते हैं कि इसके बाद बच्चा सही है या नहीं. इस वीडियो में बच्चे की हरकत पर नेटीजन्स ने मीम्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं.
6 सेकेंड के क्लिप को 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया
यह वीडियो सिर्फ 6 सेकेंड का है लेकिन इसे अब तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में एक मासूम बच्चे के कारनामे को दिखाया गया है. बच्चा शेफ की ड्रेस में है और बहुत खूबसूरत लग रहा है. वह किचेन में कुछ बनाने के लिए पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. इसी बीच एक बाउल से वह आटा को हाथों में उठाता है और तेजी के साथ हाथ को ऊपर ले जाता है. अचानक उसके हाथ से आटा उसके मुंह पर गिर जाता है. वह रोने लगता है.
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
ट्वीटर यूजर @fred035schultz ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर हिलेरियस मीम्स बनाए जा रहे हैं. लोग कमेंट भी दे रहे हैं. एक ने लिखा है बेचारा गरीब, आटा भी गिर गया, एक ने लिखा सुपर सैड, बहुत बुरा हुआ. एक ने लिखा है आप बिना शूट किए पहले इस तरह के प्रयास का अभ्यास कर लें. कुछ ने बच्चे के प्रति संवेदना भी जताई है. वे जानना चाहते हैं कि बच्चे की आंख में आटा आ जाने के बाद वह सही है या नहीं.
यह भी पढ़ें
अब LinkedIn के डाटा लीक की खबरें, ऑनलाइन बेची जा रही है 500 मिलियन यूजर्स की निजी जानकारी ?