Cat Fight: भारी भरकम बिल्ली से पंगा लेना पड़ा भारी, अगले ही पल मिली खतरनाक पटखनी
Viral Video: सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों की फाइट के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छोटी बिल्ली को बड़ी बिल्ली से भिड़ते देखा जा रहा है.

Cat Fight Viral Video: पालतू जानवरों (Pet Animal) का क्रेज इन दिनों इतना बढ़ गया है कि कुछ लोगों को अपने घरों में एक से ज्यादा पालतू जानवरों को पालते देखा जा रहा है. ऐसे लोग पालतू जानवरों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं और उन्हें खूब सारा प्यार देते नजर आते हैं. ऐसे में कई बार इन पालतू जानवरों के बीच बच्चों की तरह अनबन होते देखी जाती है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. इसमें एक ही घर की दो पालतू बिल्लियों को आपस में खतरनाक अंदाज में लड़ाई लड़ते देखा जा रहा है. वीडियो काफी फनी होने के कारण यूजर्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें एक छोटी सी शरीर वाली बिल्ली को भारी भरकम बड़ी बिल्ली से पंगे लेते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
बड़ी बिल्ली से भिड़ी छोटी बिल्ली
वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया पर पेट्स लवर स्माइल नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक सफेद और हल्के पीले रंग की छोटी सी बिल्ली को अपने से काफी बड़ी काली बिल्ली से भिड़ते देखा जा रहा है. इस दौरान छोटी बिल्ली आक्रामक होते हुए अपने पिछली पैरों पर खड़ी होकर अगले पंजे को फैलाते नजर आ रही है.
गलती की मिली जोरदार सजा
इसके बाद छोटी बिल्ली फुर्ती से बड़ी बिल्ली पर हमला कर देती है. फिलहाल इसी दौरान उसे अपनी गलती का एहसास भी हो जाता है, जब काली बिल्ली उसे अगले ही पल हवा में उठाकर पटकते हुए खुद से दूर फेंक देती है. वीडियो को देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
वीडियो हो रहा वायरल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 10 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं 3 लाख 38 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. बड़ी तादाद में यूजर्स इस पर कमेंट करते देखे जा रहे हैं. कुछ का कहना है कि छोटी बिल्ली (Cat) को साइज के हिसाब से लड़ना चाहिए, तो वहीं कुछ ने छोटी बिल्ली को बहादुर बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral News: एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका ने नीलाम की प्यार की निशानियां, एक ही झटके में बनी करोड़पति
Video: एक ही पल में कबाड़ हुई चमचमाती ड्रीम बाइक, दिल तोड़ देगा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
