Watch Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंडवत प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद लेता दिखाई दे रहा है. इंटरनेट पर इस बच्चे की खूब वाहवाही हो रही है. दरअसल यह वीडियो हैदराबाद में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' के अनावरण से समय का है. शनिवार को हैदराबाद के शमशाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं शताब्दी के भक्त संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' का अनावरण किया, उसी समय एक बच्चा पीएम मोदी के पास आया और उसने उन्हें दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद पीएम मोदी ने उसे अपने हाथों से उठाया और आशीर्वाद दिया.


सोशल मीडिया पर छाया बच्चे का वीडियो
एएनआई के ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग इस बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो पर 1.2 लाख व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'वाकई ये बच्चा बड़ा ही खुशनसीब है जिसे पीएम मोदी का आर्शीवाद मिला.’  वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ये संस्कार हमारे देश की मिट्ठी में सदियों से है' इससे पहले पीएम मोदी की एक खेत से चना तोड़कर खाते वीडियो भी वायरल हुई थी.






 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' की खासियत
प्रतिमा के अनावरण अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'आज एक ओर जहां सरदार साहब की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' एकता की शपथ को दोहरा रही है, तो रामानुजाचार्य जी की स्टैच्यू ऑप इक्वलिटी समानता का संदेश दे रही है. यही एक राष्ट्र के रूप में भारत की चिर पुरातन विशेषता है.' बता दें कि पीएम मोदी ने संत रामानुजाचार्य की जिस प्रमिता का अनावरण किया है वह बैठने की मुद्रा में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी प्रतिमा हैं. इस प्रतिमा के निर्माण में पंचलोहा नामक पांच धातुओं का इस्तेमाल किया गया है. 


यह भी पढ़ें:


Watch: स्कूल जा रही लड़की का बीच सड़क पर आशिक से पड़ा पाला, रास्ते में मनाने लगे Valentine's day


Watch: Allu Arjun की 'पुष्पा' के 'श्रीवल्ली' गाने का बना दिया भजन, तबले और ढोलक की थाप पर कीर्तन वाला वीडियो वायरल