Trending Father-Daughter Video: एक पिता का अपनी बेटी के साथ रिश्ता बहुत अनमोल और अहम होता है. बेटी छोटी हो या बड़ी, वो अपने पिता के लिए हमेशा एक नन्हीं गुड़िया ही रहती है जिसको वो दुनिया की तमाम खुशियां लाकर देना चाहता है. मुंबई में एक लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के अंदर कैप्चर किए गए इस वीडियो में एक पिता और उसकी बेटी के बीच साझा किए गए कुछ अनमोल पलों को दर्शाया गया है.


वीडियो में एक छोटी बच्ची को एक लोकल ट्रेन के अंदर अपने पिता को कुछ फल खिलाते हुए दिखाया गया है. दोनों के बीच के ये मधुर पल, लाखों दिलों को पिघलाने के लिए काफी है. वीडियो में पहले ये बच्ची अपने पिता को फल अपने हाथ से खिलाती है और बाद में फल का एक टुकड़ा खुद भी खा लेती है.


वीडियो देखें: 






वीडियो ने जीते लाखों दिल


दिल को छू लेने वाला वायरल वीडियो यूजर्स के दिल जीत रहा है. वीडियो को AdultSociety नामक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. एक बाप-बेटी की जोड़ी के अनमोल पल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है और इस वीडियो अब तक 115k लाइक्स मिल चुके हैं.


वीडियो देख भावुक हुए यूजर्स


वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स को अपने पिता की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा कि, "मैं ऐसे ही पल अपने पिता के साथ जीना चाहता हूं." एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वीडियो (Video) को देखकर उन्हें पाने पिता की याद आ गई. वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, "अपने पिता (Father) के साथ बिताए गए ये पल जीवन के कुछ अनमोल पलों में से एक है."


ये भी पढ़ें: 


Watch: पानी से बचाने के लिए बहन को कंधे पर उठा लिया, देखिए दिल छू लेने वाला ये वीडियो


Funny Dance Video: कुत्ते ने किया जबरदस्त टॉवेल डांस, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा