बिल्ली के साथ खेल रहा था डॉगी तभी हो गई एक गलती, दोस्त को बचाने आया छोटा उस्ताद
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बिल्ली को डॉगी पर हावी होते देखा जा रहा है. तभी कुत्ते को बचाने के लिए उसका दोस्त सामने आ जाता है और बिल्ली भाग जाती है.
![बिल्ली के साथ खेल रहा था डॉगी तभी हो गई एक गलती, दोस्त को बचाने आया छोटा उस्ताद Little Doggy came forward to save dog playing with the cat बिल्ली के साथ खेल रहा था डॉगी तभी हो गई एक गलती, दोस्त को बचाने आया छोटा उस्ताद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/b6a8569097fda62d4b7d858da8569015_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आजकल पालतू जानवरों के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. पालतू जानवरों के तरह-तरह के अनदेखे वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. ये देख हर किसी की हंसी निकल पड़ती है. पालतू जानवरों में कुत्ते और बिल्ली सबसे ज्यादा पाले जाते हैं. इसलिए इनके फनी वीडियो की सोशल मीडिया पर भरमार रहती है.
ये वीडियो देख यूजर्स को पता लग रहा है कि जीवन में एक सच्चे दोस्त की क्या एहमियत होती है. वायरल हो रहे वीडियो में एक बड़े से डॉगी को बिल्ली के साथ खेलने की कोशिश करते देखा जा रहा है. वहीं बिल्ली अपने स्वभाव के अनुसार गुस्से में कुत्ते पर हावी होकर उस पर गुर्राने लगती है. ऐसा होते ही डॉगी का दोस्त सामने आकर बिल्ली के छक्के छुड़ा देता है.
View this post on Instagram
फिलहाल वीडियो को देख हर किसी को अपने दोस्तों की याद गई है. वीडियो में दिख रहा छोटा सा डॉगी अपने दोस्त को बचाने के लिए बिल्ली से बिना डरे उसका सामना करने आगे आता नजर आ रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो को शेयर किए जाने के साथ ही कैप्शन में बताया जा रहा है कि इस कुत्ते के पास शेर का दिल है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज के साथ ही हजारों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं. यूजर्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने छोटे डॉगी को हिम्मती और बहादुर बताया है तो वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि अपने दोस्त को बचाने के लिए किसी भी मुश्किल से भिड़ने वाला ही सच्चा दोस्त होता है.
इसे भी पढ़ें-
पानी के बहाव को कम करने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही 'देसी तकनीक'
Watch: कन्वर्टिबल BMW से शो-ऑफ करना पड़ा महंगा, अगले ही पल शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)