रूस-यूक्रेन जंग के बीच नन्ही बच्ची ने की शांति की अपील, हर तरफ हो रही है चर्चा
सोशल मीडिया पर यूक्रेन में हो रहे युद्ध को रोके जाने की अपील करते एक बच्ची का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची के अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है.
यूक्रेन बीते चार दिनों से रूस के साथ हो रहे युद्ध का करारा जवाब दे रहा है. इस बीच रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की सीमा के पास पहुंचते जा रही है. वहीं इस युद्ध में दोनों ही देश के कई वीर सैनिक शहीद हो गए हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर यूक्रेन से लगातार जंग के कई वीडियो वायरल होते देखे जा रहे हैं. साथ ही कई बड़े वैश्विक नेताओं को रूस को युद्ध रोके जाने की अपील करते देखा जा रहा है.
इस बीच बीते दिनों सोशल मीडिया पर रूस के टेनिस प्लेयर एंड्रे रूब्लेव का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें उन्हें अपने देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध को रोके जाने की अपील करते हुए कैमरे पर 'नो वॉर प्लीज' लिखते देखा गया. वहीं अब एक बच्ची का बहुत ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वह युद्ध को रोकने की अपील करती दिख रही है. वीडियो में शांती बहाली करने के लिए दिख रहा बच्ची का अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में लिली नाम की बच्ची को शांति की अपील करते देखा जा सकता है. उसकी प्यारी आवाज ने मौजूदा समय में दुनिया के एक बड़े शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति को एक शक्तिशाली संदेश दिया है. वीडियो में बच्ची को 'मुझे पृथ्वी पर शांति चाहिए, पृथ्वी के टुकड़े नहीं. हम भाई और बहन हैं.' कहते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, बच्ची का अंदाज सभी का दिल जीतते दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 मिलियन के करीब व्यूज मिल गए हैं. वहीं लाखों की संख्या में यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा बड़ी तादाद में यूजर्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
रोजाना 30 हजार से ज्यादा लोग करते हैं इस शख्स की डिनर प्लेट का इंतजार, ये है खास बात
अनलिमिटेड प्लान समझकर महिला करती रही वीडियो कॉल पर बात, चुकाना पड़ा 20 हजार का बिल