Trending Dance Video: सोशल मीडिया एक इस युग में बच्चे भी गजब के टैलेटेंड हो गए हैं, जिसके नमूने समय समय पर देखने को मिलते रहते हैं. ये बच्चे किसी भी तरह से बड़ों से पीछे नहीं रहना चाहते हैं फिर बात चाहे डांस की हो, सिंगिंग के हो या फिर एक्टिंग के. हर मामले ये नन्हें बच्चे बड़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कोशिश कर रहे हैं. कई वीडियो में तो ये बच्चे, बड़ों को भी पीछे छोड़ देते हैं. अब वायरल हो रहे इस बच्ची के डांस को ही ले लीजिए, इसके डांस के साथ ही साथ इसके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची बॉलीवुड के एक ट्रेंडिंग क्लासिकल गाने पर शानदार डांस करते हुए दिखाई दे रही है. डांस के दौरान उसके एक्सप्रेशन देखकर आप भी वाह वाह करने लगेंगे. ये वीडियो को देखकर लोगों का दिल खुश हो गया है और ज्यादातर लोग इस वीडियो को बार बार लूप में भी देख रहे हैं. हम शर्ट लगा सकते हैं कि इस बच्ची का धांसू एक्सप्रेशन आपको बहुत पसंद आने वाला है.
वीडियो देखिए:
बच्ची का डांस हुआ वायरल
वीडियो में सड़क के बीचों-बीच एक बच्ची डांस कर रही है. बैकग्राउंड में किशोर कुमार और अल्का याग्निक का गाया गाना 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' गाना बाज रहा है और ये बच्ची इस क्लासिकल गाने पर ताल से ताल मिलाकर डांस कर रही है. बच्ची का डांस और एक्सप्रेशन्स बिल्कुल ही कमाल के हैं. इतनी छोटी सी उम्र में ऐसे एक्सप्रेशन के साथ डांस करना आसान नहीं है, लेकिन ये बच्ची अपने डांस को काफी एंजॉय कर रही है. ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है और अब तक इस लाखों व्यूज के साथ ही साथ हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: स्टेज पर दुल्हन ने लगाए ऐसे ठुमके, देखकर दूल्हे से नहीं रुकी हंसी, पब्लिक बोली- "बस कर बहन"