(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस छोटी बच्ची की आवाज से पिघल जाएंगी चट्टानें! सुर ऐसा कि गले में बसती हैं स्वर कोकिला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केरल की रहने वाली एक छोटी बच्ची हूबहू तो नहीं लेकिन लता जी की आवाज में उनका फेमस गाना तुम्हीं मेरे मंदिर गाती हुई दिखाई दे रही है.
Trending Video: स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कौन नहीं जानता. उनकी आवाज के दिवाने तो पूरी दुनिया में हैं. सैकड़ों फिल्मों में अपनी आवाज से संगीत देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने जो भी सुनता है वो मंत्रमुग्ध हो जाता है. लेकिन अफसोस इस बात का है कि वो आज हमारे बीच नहीं है और खुशी इस बात की है कि उनके गाने हम सब के बीच रिकॉर्डेड हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी आप लता मंगेशकर जैसी आवाज को लाइव सुन सकते हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केरल की रहने वाली एक छोटी बच्ची हूबहू तो नहीं लेकिन लता जी की आवाज में उनका फेमस गाना तुम्हीं मेरे मंदिर गाती हुई दिखाई दे रही है.
लता मगेशकर के गाने को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया
वायरल वीडियो में गाना गाते दिख रही छोटी सी लड़की का नाम मिस्टी बताया जा रहा है जो कि केरल की रहने वाली हैं. वीडियो में ये छोटी बच्ची जिसकी उम्र मुश्किल से 10 साल है इतने प्यार सुर और ताल में लता मंगेशकर की आवाज वालो गाने को अपनी खूबसूरत आवाज में कॉपी कर रही है कि किसी का भी दिल मोहित हो जाए. आप भी इस बच्ची की आवाज के दिवाने हो जाएंगे. आज लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी इस कला को भारत की कई सारी छोटी उम्र के कलाकार आगे लेकर जाने को तैयार हैं. बच्ची एक दम रिलेक्स होकर अपने बेड पर जब सुर पकड़ती है तो फिर उसे छोड़ती नहीं है. इस तरह से इतनी छोटी उम्र में इस लेवल की सिंगिंग वाकई में हैरान कर देने वाली है.
Misti केरल से
— काव्या (@kaviya_00) November 10, 2024
बहुत ही प्यारी आवाज pic.twitter.com/NNkNEiBiNz
इससे पहले भी छोटी बच्ची ने किया है ऐसा कारनामा
इससे पहले भी एक छोटी लड़की का वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था जिसमें वो किशोर कुमार और आशा भोसले के गाने ये रातें ये मौसम नदी का किनारा गाते हुए दिखाई दी थी. उस वीडियो को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए थे कि वीडियो एडिट की गई है. लेकिन केरल की मिस्टी की आवाज सुनकर आप एडिट जैसे शब्द अपने दिमाग से निकाल देंगे और पूरी तरह से उसके संगीत सागर में खो जाएंगे. सोशल मीडिया यूजर्स इस छोटी बच्ची के लिए बड़ा मंच मांग रहे हैं, और कह रहे हैं कि इस पौधे को पानी नहीं दिया गया तो यह सूख जाएगा.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
बड़े मंच पर ले जाइए, बोले यूजर्स
वीडियो को @kaviya_00 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस बच्ची को कोई कॉम्प्लान भी पिलाओ, बहुत पतली है ये. एक और यूजर ने लिखा...इस बच्ची को बड़े मंच पर ले जाइए, ताकी आने वाली पीढ़ी को एक और लता मंगेशकर मिल सके. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह बेटा, क्या गाती हो, इसे बरकरार रखना.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल