नया डॉलहाउस देखकर खुशी से झूम उठी बच्ची, Video में देखिए उसका क्यूट रिएक्शन
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही एक पिता, गाड़ी से डॉलहाउस निकाल रहे होते हैं, बच्ची उसे देखकर बहुत एक्साइटेड हो जाती है. वीडियो में देखिए उसका दिल छू लेने वाला रिएक्शन.
Trending Girl Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो अपलोड होते ही धमाल मचाने लगते हैं. बच्चों की मासूम हरकतें और दिल छू लेने वाली बातें यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करती है. इसी वजह से ऐसे वीडियो वायरल भी तेजी से होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो छोटी बच्ची का देखा गया है, जो अपना नया डॉलहाउस देखकर खुशी से उछल पड़ती है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक क्यूट वीडियो (Cute Video) में आप एक छोटी लड़की को खुशी से झूमते हुए देखेंगे. वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता हैं कि उसके पापा कार की डिग्गी से एक डॉल हाउस निकाल रहे हैं. जब लड़की इस देखती है तो वो बहुत एक्साइटेड हो जाती है और चिल्ला पड़ती है. ये देखकर उसके पिता को कहते हुए सुना जा सकता है, "मुझे लगा कि उसके हाथों में सीटी है."
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
यूजर्स को साइट लगा ये वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर "@thesafillesquad" ने अपलोड किया है. वीडियो को अपलोड किए जाने के बाद से अब तक इसे 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है,. वीडियो पर लगभग 800 लाइक और कई कमेंट्स भी आ चुके हैं. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, "OMG, so funny, वह बहुत क्यूट है." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "मैं इसे देखना बंद नहीं कर सकता. पापा का चेहरा उससे हर बार मिलता है!!! वो बहुत प्यारी हैं."
ये भी पढ़ें: Video: गज़ब का टैलेंट..! एक बार में एक साथ 15 पोर्ट्रेट बना लेती है ये लड़की