Trending Video: कैलिफोर्निया (California) के रेडलैंड्स स्थित एक घर में अपनी छोटी बहन को जीवन के बारे में सलाह देते हुए एक छोटी लड़की टिकटॉक (Tiktok) पर वायरल हो गई है. अमांडा पेना ने अपनी 4 साल की बेटी अवा को, अपनी 3 साल की बहन स्टेला को जीवन के बारे में एक बात सिखाते हुए रिकॉर्ड किया.
वीडियो में आप देख सकते हैं, जब स्टेला ने कहा कि वह अपना खाना नहीं खाना चाहती, तो अवा ने उसे आभारी होने के लिए कहा, क्योंकि कुछ लोग बेघर थे और उनके पास खाना नहीं था. अवा ने अपनी छोटी बहन को कहा, 'कुछ लोगों को सड़क पर रहना पड़ता है और उनके पास ऐसा घर नहीं है जिसमें भोजन हो.'
वायरल हो गई वीडियो
वीडियो के अंत में अवा ने स्टेला को डांटते हुए कहा कि अगर तुम्हे खाना नहीं खाना तो सड़क पर जाओ. दोनों बहनों के बीच हुई ये बातचीत उनकी मां ने कैमरे पर रिकॉर्ड कर ली. ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल (Viral) हो गई है. इसे अभी तक 2.9 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 485,000 लाइक्स मिले हैं.
'यह बहुत प्यारा और मजेदार था'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमांडा ने बताया कि मैंने अपनी बेटियों को एक गहरी बातचीत करते हुए सुना तो मैंने अपना फोन निकाला और रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. मैं अपनी सबसे बड़ी बेटी अवा को अपनी छोटी बहन को जीवन का सबक देते हुए सुनकर चौंक गई. यह बहुत प्यारा और मजेदार था, मुझे इसे दुनिया के साथ साझा करना पड़ा.
महज 4 साल की उम्र में जीवन को लेकर इस तरह की समझ रखना एक बहुत बड़ी बात है. अच्छी खासी उम्र के लोग भी इस तरह की बातों को अनदेखा करते हैं, लेकिन एक 4 साल की बच्ची ने अपनी छोटी बहन को खाने की अहमियत और जीवन कितना अनमोल है, इस बारे में बेहतरीन तरीके से समझाया है. यह काबिल ए तारीफ है.
ये भी पढे़ं- Watch: शख्स ने अपने कुत्ते के साथ की Paragliding, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
ये भी पढे़ं- Watch: साइकिल से हज यात्रा करने निकला ये अफगानी नागरिक, देखिए Viral Video