Trending News: अक्सर अपने शहरों में हमें सुबह के वक्त कई लोग ऐसे देखने को मिल जाते हैं जो अपने पालतू जानवरों के साथ टहलने निकलते हैं. इन दिनों पालतू जानवरों का क्रेज बड़े से लेकर बच्चों तक में देखा जा रहा है. इसके पीछे पालतू जानवरों से इंसानों का लगाव और प्यार खास वजह होती है.
पालतू जानवरों में भी इंसान सबसे ज्यादा कुत्ते और बिल्ली को पालना पसंद करते हैं. उसमें भी सबसे ज्यादा लोगों को कुत्तों को अपना पालतू बनाते देखा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकी कुत्ते अक्सर अपने मालिक के साथ इमोशनल बॉन्डिंग शेयर करते नजर आते हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्ची और उसके पालतू कुत्ते का वीडियो, यूजर्स का दिल पिघलाते नजर आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटी से बच्ची को पहली बार अपने नए पालतू कुत्ते से मिलते देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपने पालतु कुत्ते पर लगातार प्यार बरसाते नजर आती है. वीडियो में बच्ची अपने डॉगी को लगातार सहलाते और उसे अपनी बाहों में भरते नजर आती है.
वीडियो को LadBible नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है, वीडियो को तेजी से लाइक्स मिलने के साथ ही यूजर्स के रिएक्शन मिल रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पर लव रिएक्शन दिए हैं तो कई ने इसे काफी इमोशनल के साथ ही प्यारा वीडियो बताया है.
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका