सोशल मीडिया पर आए दिन भावुक कर देने वाले इमोशनल वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देख हर किसी की आंखों में आंसू आना स्वभाविक बात हो गई है. यूजर्स को रोचक वीडियो के साथ ही इमोशनल वीडियो काफी पसंद आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो यूजर्स का दिल जीतता नजर आ रहा है.


वायरल हो रही वीडियो में एक छोटी लड़की अपने 95 वर्षीय पड़ोसी के गले लगते देखी जा रही है. इसमें खास बात यह है कि बच्ची को डाउन सिंड्रोम है, जिसके बाद भी वह रोजाना अपनी पड़ोसी को गले लगाना नहीं भूलती है. बच्ची का नाम विएना बताया जा रहा है. वीडियो को विएना की मां शूट किया और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.






वीडियो को शेयर कर जानकारी दी गई है कि डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त विएना को अपनी 95 वर्षीय पड़ोसी टेरेसा को रोजाना गले लगाना अच्छा लगता है. उनके बीच का बॉन्ड शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि वे हर दिन एक-दूसरे से मिलते हैं और उनकी दोस्ती एक ऐसी चीज है जो उम्र या महज शब्दों से परे है.


सोशल मीडिया पर वीडियो को तकरीबन 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स काफी इमोशनल हो रहे हैं, वहीं वीडियो यूजर्स का दिल जीतते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते भी देखे जा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो उनके दिलों को छू गया है. वहीं विएना और उसकी पड़ोसी टेरेसा का गले मिलना सबसे खास और कीमती पलों में से एक है.


इसे भी पढ़ेंः


ढेर सारी गायों के बीच अकेली बच्ची की मदद करता नजर आया उसका डॉगी, दिल जीत रहा वीडियो


मगरमच्छ को हाई फाइव करता नजर आया कछुआ, वीडियो देख रह जाएंगे दंग