Daughter Viral Video: अक्सर माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश बेहतर ढंग से करने के लिए अपने हालातों से लड़ते देखा जाता है. माता-पिता अपने बच्चों के जीवन को बेहतर और आसान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वह अपनी सारी उम्र बच्चों को वह सब कुछ प्रदान करने का प्रयास करते हैं जो उन्होंने अपने जीवनकाल में प्राप्त नहीं किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर माता-पिता से जुड़े किसी भी वीडियो को वायरल होने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगता है.
माता-पिता के साथ ही बच्चों का भी कर्तव्य उनकी सेवा करने का होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक छोटी से बच्ची को अपने दिव्यांग माता-पिता की सेवा करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. माता-पिता की देखभाल कर रही बच्ची को देख ज्यादातर यूजर्स के आंखों से आंसू तक निकल गए हैं.
माता-पिता की सेवा कर रही बेटी
दरअसल वायरल हो रही एक वीडियो में एक बच्ची को अपने अंधे माता-पिता की देखभाल करते देखा जा रहा है. वीडियो में एक छोटी बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म पहने अपने अंधे माता-पिता के साथ एक स्ट्रीट फूड शॉप के पास बैठे देखा जा रहा है. वह उन्हें फूड स्टॉल के बाहर बैठकर कुछ स्नैक्स खिलाते नजर आ रही है. वहीं खाने के बाद वह अपने माता-पिता को स्टॉल से बाहर निकलने में भी मदद करती दिख रही है.
वायरल हो रही वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर मिथ इंदुलकर नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि बच्ची के माता-पिता अंधे होने के बावजूद इस दुनिया को उसकी आंखों से देख रहे हैं. वहीं यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट करते हुए 'बेटी हो तो ऐसी' लिख रहे हैं. वीडियो को मुंबई के मीरा रोड का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: कबाड़ और खाली बर्तन से ड्रम बजाता दिखा बच्चा,