परफेक्ट बैलेंस के साथ जबरदस्त बैक फ्लिप मारती इस नन्ही सी बच्ची को देखकर बढ़ जाएगी दिल की धड़कन
दोनों हाथ हवा में लहराते हुए बच्ची ने जिस तरह से बैक फ्लिप मारी, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया, सोशल मीडिया पर लोग इस बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
![परफेक्ट बैलेंस के साथ जबरदस्त बैक फ्लिप मारती इस नन्ही सी बच्ची को देखकर बढ़ जाएगी दिल की धड़कन Little girl tremendous back flip with perfect balance, heartbeat will increase. परफेक्ट बैलेंस के साथ जबरदस्त बैक फ्लिप मारती इस नन्ही सी बच्ची को देखकर बढ़ जाएगी दिल की धड़कन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/1e8be08dfa53b1ff8d97d5938b3246b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कम्प्यूटर के इस युग में बच्चे भी कम्प्यूटर की तरह दिमाग वाले पैदा हो रहे हैं. छोट-छोटे बच्चे आपकल ऐसे-ऐसे हैरतंगेज करतब कर रहे हैं जिन्हें देखकर बड़े-बड़े भी दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. 8-9 साल की उम्र में आज कल के बच्चे कोडिंग, सिंगिंग, डांसिंग औन न जाने क्या-क्या आविष्कार कर रहे हैं. ये तो हुई उनकी बौद्धिक क्षमता की बात शारीरिक दक्षता में भी वह बड़े-बड़ों को टक्कर दे रहे हैं. अब इस बच्ची को ही देख लीजिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कमाल कर रहा है. जरा सी उम्र में इस बच्ची ने जो कारनामा कर दिखाया है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
हवा में हाथ लहराते बच्ची ने किए कमाल के बैक फ्लिप
वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्ची दीवार से सटे एक सोफे पर खड़ी है. तभी एकदम से वह फुर्ती में आ जाती है और बैक फ्लिप मारने लगती है. हवा में हाथ लहराते हुए वह एक के बाद एक कई बैक फ्लिप मारती है. सोफे के पास बैठी लड़की की मां इस बात से अंजान किताब पढ़ने में मशगूल होती है, उसे लगता है कि बच्ची खेल रही है. जब बच्ची बैक फ्लिप मार रही होती है, उसी दौरान उसके पिता उसका वीडियो बना लेते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब तक इस वीडियो को 4 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 27 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा लोग कमेंट कर बच्ची की तारीफ भी कर रहे हैं. बच्ची की कमला की फिटनेस लोगों को आकर्षित कर रही है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- बच्ची ने जो किया उसे करने में बड़े-बड़ों के परीसे छूट जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
दुनिया के ये है डरावने रेस्टोरेंट, कहीं ताबूत तो कहीं 160 फिट ऊंचाई पर मिलता है खाना
प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतने वाली महिला का फेस, अब होने लगी ये परेशानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)