Foreigner E Rickshaw Viral Video: किसी भी देश का नागरिक जब दूसरे देश घूमने जाता है. जब वहां से लौट कर आता है तो वहां उसके साथ जो अच्छी बातें होती है. उन्हें भी याद रखता है, बुरी बातें होती है उनके बारे में भी वह बात करता है. इन्हीं सब बातों से उस देश के बारे में वह अपने आसपास के लोगों को बताता है. उसी से उसे देश की छवि विदेशी लोगों के मन में बनती है. हमने आपको देश की छवि और अच्छी बुरी बातें यह सब इसलिए बताया कि जब कोई विदेशी नागरिक भारत आता है.
और उसे भारतीय सड़कों पर भीख मांगते हुए छोटे बच्चे नजर आते हैं. तब उसके मन में जो भारत की सभी उभरती है वह बहुत बेकार होती है. और जब वह वापस इस छवि को लेकर अपने देश जाता है. तो और भी लोगों को इस बारे में बताता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जहां कुछ गरीब बच्चियां भारत घूमने आए विदेशी नागरिकों के ई रिक्शा का पीछा कर रही है.
विदेशियों के ई रिक्शा के पीछे दौड़ी बच्चियां
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विदेशी नागरिक फोन में वीडियो बना रहा होता है. वह जिस ई रिक्शे में बैठा होता है. उसमें उसके साथ और भी विदेशी नागरिक बैठे होते हैं. जैसे ही वह कैमरा पीछे की ओर घूमता है तो सड़क पर कुछ बच्चियों ई रिक्शा का पीछा करती हुई दिखाई देती हैं. जिनमें से एक बच्ची उस ई रिक्शे पर पीछे लटक जाती है.
विदेशी पर्यटक यह देखकर काफी हैरान रह जाता है. ई रिक्शा जैसे ही थोड़ा आगे जाकर रुकता है इतने में पीछे दौड़ रही बच्ची भी ई रिक्शा के पास आ जाती है और पैसों की मांग करने लगती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @IndianTechGuide नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यह हर एक विदेशी पर्यटक के लिए बेहद बुरा अनुभव है, भारत में करीब 3 लाख बच्चे सड़कों पर भीख मांगते हैं इनमें से बहुत से बच्चे स्कूल भी नहीं जाते.'
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' अधिकारियों को सही से काम करना चाहिए, बाल कल्याण मंत्रालय क्या कर रहा है? बच्चे कैसे भीख मांग रहे हैं वह भी देश की राजधानी में.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है 'विदेशियों के साथ ही नहीं हमारे साथ भी इस तरह की घटनाएं रोज होती हैं. पर फर्क इतना है कि हम इन चीजों को अच्छे से हैंडल कर लेते हैं.'
यह भी पढ़ें: महज 10 रुपये में इडली और 20 रुपये का डोसा, बेंगलुरु के इस रेस्टोरेंट का मेन्यू हो गया वायरल