Viral: कीचड़ में खेलते इन बच्चों को देखिए, आपको भी याद आ जाएगा अपना बचपन
Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको अपना बचपन जरूर आएगा. इस वीडियो में कुछ बच्चे कीचड़ में खेलते दिखाई देते हैं. ये वीडियो सच में कमाल का है.
![Viral: कीचड़ में खेलते इन बच्चों को देखिए, आपको भी याद आ जाएगा अपना बचपन little kids playing in mud video viral on social media Viral: कीचड़ में खेलते इन बच्चों को देखिए, आपको भी याद आ जाएगा अपना बचपन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/e40fa0fd15e7112d3ec5c0b1cade706f1656938571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Little Kids Viral Video: आज दुनिया (World) पल-पल रंग बदल रही है. समय तेजी से भागता चला जा रहा है. जवानी के साथ-साथ काम का बोझ लोगों को थका रहा है और इंसान के पास सांस लेने तक का समय नहीं है. हर कोई बस अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहा है, लेकिन याद कीजिए आपने आखिरी बार सुकून की सांस कब ली थी, कब आप बिना दुनिया की सोचे बिना खुद के लिए जीया करते थे. याद आ गया ना बचपन.
बचपन (Childhood) के दिनों की तो बात ही कुछ और थी. सब कुछ अपने मन मुताबिक होता था. बिना डर बिना खौफ बस जिंदगी जीने की खुशी थी. इन्हीं पलों को ताज़ा और मेहसूस करने के लिए आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. महज कुछ सेकंड्स का ये वीडियो आपको अपने बचपन की याद जरूर दिलाएगा.
View this post on Instagram
कीचड़ में खेलते मासूम
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारिश का मौसम है और एक ढलान पर कुछ नन्हे बच्चे खेल रहे हैं. ढलान पर कीचड़ (Mud) है और बच्चे एक-एक कर कीचड़ से फिसलकर नीचे की ओर जा रहे हैं. इन बच्चों के चेहरे पर खुशी तो देखती ही बनती है. आप भी कभी ऐसे ही कीचड़ में अपने दोस्तों से खेला करते होंगे. सबने अपने बचपन में ऐसे पलों को देखा और महसूस किया है. आखिर उन दिनों की बात ही कुछ और थी.
फ्लैशबैक में गए नेटिजन्स
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंटरनेट की जनता तो वीडियो देख फ्लैशबैक में चली गई है. वीडियो में दिख रहे बच्चे कीचड़ में फुल मस्ती करते दिख रहे हैं. एक दूसरे को कीचड़ में धक्का भी दे रहे हैं. ये वीडियो सच में कमाल का है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर earthdixe नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और 25 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बचपन याद दिला दिया.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैंने भी अपने दोस्तों के साथ ऐसे मस्ती की है.'
ये भी पढ़ें- Watch: ये कोई आम बंदर नहीं! मोबाइल पर देखता है वीडियो, बेड पर करता है आरामॉ
ये भी पढ़ें- Shocking: शख्स ने डैम की दीवारों पर चढ़कर किया हैरतअंगेज करतब, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)