Watch : 4 साल के बच्चे ने मैडम के कहने पर गाया 'गुलाबी आंखें' सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का स्कूल में गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बच्चा मैडम के कहने पर तोतली आवाज में जिस एनर्जी से गाना गाता है, वह सबको खुश कर देता है.
![Watch : 4 साल के बच्चे ने मैडम के कहने पर गाया 'गुलाबी आंखें' सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने Little kids video getting viral, his performance on 'Gulabi Aankhen' song winning everyone heart Watch : 4 साल के बच्चे ने मैडम के कहने पर गाया 'गुलाबी आंखें' सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/c3c3ac2f7cd44eb0c5255c913055a6a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video : छोटे बच्चों (Kids) का बोलना हमेशा मन को सुकून देता है. बच्चा अगर गाने वाला हो तो बात और खास हो जाती है. तोतली आवाज में बच्चों का गाना आपको हंसाता है और किसी भी तरह के तनाव से आप बाहर आ जाते हैं. एक छोटे बच्चे का स्कूल में गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें बच्चा मैडम के कहने पर अपनी तोतली आवाज में जिस एनर्जी से गाना गाता है, वह सबको खुश कर देता है. सोशल मीडिया पर लोग इस बच्चे की फनी परफॉर्मेंस (Performance) को खूब एंजॉय कर रहे हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक प्ले स्कूल (Play School) का है. इसमें क्लास के अंदर कई स्टूडेंट्स (Students) बैठे हैं. इनमें से एक बच्चा मैडम (Teacher) के पास खड़ा नजर आता है. इस बच्चे की उम्र करीब 4 साल है. मैडम उसे अचानक तेज आवाज में एक गाना (Song) गाने के लिए कहती है. मैडम के कहते ही बच्चा ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी…’ गाना शुरू कर देता है. इस दौरान बच्चे के चेहरे का एक्सप्रेशन (Face Expression) देखते बनता है. वह बिना डरे और रुके पूरे फ्लो में गाना गाता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: शादी की इतनी जल्दी कि दूल्हा सिंदूर से भरने लगा अपनी ही मांग, दुल्हन देखती रह गई
गाते-गाते बीच में लाता है ट्विस्ट
गाना (Song) गाते-गाते अचानक बच्चा (Kid) एक ट्विस्ट (Twist) लेकर आता है. वह गाने के दौरान इधर-उधर देखता है और फिर रुक जाता है. वह दांत पर उंगली रखते हुए मैडम से कहता है कि मैम मेरे दांतों में टॉफी फंसी हुई है. इस पर मैडम उसे गाना जारी रखने को कहती है. बच्चा फिर से गाने लगता है. वह एक बार फिर तेज आवाज में गाता है. कुछ देर बाद वह रुकता है और कहता है कि इससे आगे नहीं आता मैम. इसके बाद मैडम (Madam) उसकी तारीफ करते हुए उसे बैठ जाने को कहती है. यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर दूसरे लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक करीब 3 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: क्या ये है दुनिया का सबसे 'जहरीला' सांप? अगर अपनी भी बॉडी से टच हो जाए मुंह तो हो जाती है मौत!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)