Watch: नन्हे सिंगर ने सुरीली आवाज़ में गाया 'मेरे महबूब कयामत होगी' सॉन्ग, IAS ने शेयर की वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नन्हे सिंगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप बच्चे को बॉलीवुड का फेमस गाना गाते हुए देख सकते हैं. आईएएस ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.
![Watch: नन्हे सिंगर ने सुरीली आवाज़ में गाया 'मेरे महबूब कयामत होगी' सॉन्ग, IAS ने शेयर की वीडियो little singer sings mere mehboob qayamant hogi songs video viral on social media Watch: नन्हे सिंगर ने सुरीली आवाज़ में गाया 'मेरे महबूब कयामत होगी' सॉन्ग, IAS ने शेयर की वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/abea431d6b0531d1186a8f499907057d1657284695_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: हमारे देश में एक से बढ़कर एक कलाकर (Artist) हैं. हर किसी में कोई ना कोई टैलेंट (Talent) जरूर है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे टैलेंटिड लोगों के वीडियोज़ आए दिन वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटा बच्चा बॉलीवुड (Bollywood) का एक मशहूर गाना (Famous Song) गाते हुए दिखाई दे रहा है. इस गाने को सुनने के बाद आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. छोटे बच्चे इस गाने को बेहद सुरीली आवाज़ में गा रहा है. छोटे बच्चे ने 'मेरे महबूब कयामत होगी' (Mere Mehboob Qayamat Hogi) गाना गाया है.
Made My Day.❤️ pic.twitter.com/SMKj5ZfyHO
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 8, 2022
IAS अवनीश शरण ने शेयर किया वीडियो
इस वायरल वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. आईएएस अफसर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- इस गाने ने मेरा दिन बना दिया. सोशल मीडिया पर इस गाने को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. देखा जाए तो ये गाना बहुत ही ज्यादा प्यारा और सुरीला है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस गाने को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 8 जुलाई को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 76 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसी के साथ 4.8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है, वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)