Trending Video: भाई-बहन का रिश्ता (Brother Sister Bond) बेहद प्यारा होता है. इस रिश्ते की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है. ये रिश्ता अमूल्य होता है, जिसमें ढेर सारा प्यार होता है. बहन और भाई आपस में बहुत प्रेम करते हैं, लेकिन कई बार इनके बीच भी लड़ाई हो जाती है. अब जहां प्यार होगा, वहां लड़ाई तो होगी ना.
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर वायरल हुआ ये वीडियो काफी मजेदार है. कई लोग इस वीडियो को रक्षाबंधन (Rakshabandhan Brother Sister Videos) के त्योहार से भी जोड़कर देख रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि नन्ही बहन अपने बड़े भाई की पिटाई कर देती है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया ये वीडियो काफी मजेदार है. अब तक आपने भाई-बहन के प्यारभरे वीडियोज़ देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में आपको एक अलग साइड देखने को मिलेगी. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि नन्ही बहन किसी बात को लेकर भाई से नाराज हो जाती है और अचानक ही उसको पीटने लगती है.
बहन की पिटाई के बाद रोने लगा भाई
इस वीडियो में आप बहन की मासूमियत और बड़े भाई की सहन शक्ति देख सकते हैं. मासूम बहन भाई को पीट रही है, लेकिन बड़े भाई ने बहन को कुछ नहीं बोला और पिटता रहा. यही तो होता है भाई-बहन का प्यार. हालांकि, पिटाई के बाद भाई के भी आंसू निकल गए और वो रोने लगा.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Jaiky Yadav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 20 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.40 लाख से बार देखा जा चुका है. 5500 से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. नेटिजन्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'इस भाई से तो अपनी ही रक्षा नहीं हो पा रही.'
ये भी पढ़ें- Trending Video: बैकफ्लिप लगा रही थी लड़की, बीच में साइकिल लेकर आया मासूम और हो गया हादसा
ये भी पढ़ें- Viral Video: पॉलिथीन को शख्स ने बनाया शॉवर, नहर किनारे बैठकर किया मज़े से स्नान