(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऐसा नाश्ता जो आपकी थाली से उछल-उछल कर बाहर भागता है, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने
ट्रांसपेरेंट झींगों का एक झुंड जिंदा खाए जाने से बचने की कोशिश कर रहा है, यह दिखने में टेस्टी नहीं है लेकिन फिर भी लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. थाईलैंड में यह में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है.
Trending News: नाश्ता करना हम सभी को पसंद है. तेज भूख लगने पर ज्यादातर लोग नाश्ता खाकर काम चला लेते हैं ऐसे वक्त पर जब उन्हें पूरा खाना नहीं मिलता है. ऐसे में कैसा हो कि आप नाश्ता खाने लगें और वो नाश्ता आपकी थाली से उछलकर बाहर जाने लगे, यकीनन आप परेशान हो जाएंगे. जी हां, थाईलैंड का मुख्य नाश्ता आपकी थाली से उछल उछलकर बाहर निकलने का प्रयास करता है क्योंकि इसे जिंदा ही परोस दिया जाता है.
छोटे झींगों को जिंदा परोस दिया जाता है
छोटे, ट्रांसपेरेंट झींगों का एक झुंड जिंदा खाए जाने से बचने की कोशिश कर रहा है, यह दिखने में स्वादिष्ट नहीं है लेकिन फिर भी लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. उत्तरी थाईलैंड में, यह में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. आम तौर पर डबल-बास्केट कार्ट से बेचे जाने वाले, गुन टेन में ये जिंदा मीठे पानी के झींगे होते हैं जो पिसी मिर्च, नींबू का रस, मछली की सॉस, पुदीना, कटे हुए प्याज और लेमन ग्रास के मसालेदार अचार के साथ परोसे जाते हैं. इसे अक्सर अलग प्रकार के चिपचिपे चावल के साथ परोसा जाता है. अक्सर पैसे से खरीदे जा सकने वाले सबसे ताजे खाद्य पदार्थों में से एक के रूप में इन्हें जाना जाता है, नाचते हुए झींगा सलाद सचमुच आपकी प्लेट से उछल जाएगा, क्योंकि यह झींगे कथित तौर पर तेज मसालों की जलन के कारण उछलते हैं आज के समय में ऐसा खाना खाना बर्बर तो लगता है, लेकिन यह एक ट्रैंड बन चुका है.
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर खूब वायरल है ये नाश्ता
लोकप्रिय फूड ब्लॉगर मार्क विंस ने एक बार अपने ब्लॉग पर लिखा था , "मेरा पहला निवाला बेहद आनंददायक था, ऐसा अविश्वसनीय स्वाद जो आपके शरीर को आनंदमयी बना देता है और आपको स्वाद के अति आनंद यानी फूड ऑर्गेज्म की स्थिति में डाल देता है." प्रत्येक झींगा नमकीन पानी का एक छोटा सा झोंका था जो ड्रेसिंग और जड़ी-बूटियों के अन्य विपरीत भागों के साथ मिलकर एक शानदार स्वाद बना रहा था.
यूजर्स ने क्या कहा
Namaste India नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब और कितना ताजा भोजन चाहिए महाराज. एक और यूजर ने लिखा...दिखने में तो स्वादिष्ट लग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह का खाना खाना बर्बरता है.
यह भी पढ़ें: कोल्हापुर से सामने आया हिट एंड रन का मामला, कई फीट उछला शख्स, वीडियो देख मुंह को आजाएगा कलेजा