पानी में चल सकती है ये छिपकली, टैलेंट देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Lizard Walking On Water Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों छिपकली का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में छिपकली पानी पर चलती हुई दिखाई दे रही है.
Lizard Walking On Water Video: आपने बहुत तरह-तरह के जानवर और अन्य जीव देखे होंगे. जिनकी अलग-अलग खासियत होती हैं. कोई बहुत तेज भागता है. कोई बहुत सुस्त होता है. कोई जंगल में रहता है. तो कोई आपके घर में. लोगों के घरों में जो सबसे ज्यादा पाया जाने वाला जीव है वह है छिपकली.
आपके घरों की दीवारों पर कोनों में आपको बहुत सी छिपकलियों देखने को मिल जाती होगी. छिपकलियों जमीन पर चलने वाले जीव हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों छिपकली का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में छिपकली पानी पर चलती हुई दिखाई दे रही है.
पानी पर चलती दिखी छिपकली
सोशल मीडिया पर छिपकली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छिपकली पानी के बीचों-बीच दिखाई दे रही है. वीडियो में छिपकली पानी के बीच गढ़े एक लकड़ी पर बैठी दिखाई दे रही है. इसके थोड़ी ही देर बाद छिपकली पानी में छलांग मार देती है. देखने से लगता है छिपकली पानी में डूब जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होता है. छिपकली जैसे ही पानी में कूदती है. काफी तेजी से पानी पर चलती हुई पास की जमीन पर चढ़ जाती है. जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं. बता दें वीडियो पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
Physics at work…
— Susanta Nanda (@susantananda3) November 30, 2022
Surface tension,the force created when water molecules cling together, becomes dominant, allowing small animals to walk effortlessly over water bodies. pic.twitter.com/LqjTU6vEUt
यह भी पढ़ें: दिवाली में घर नहीं गए लड़के तो हॉस्टल में छिड़ी वॉर, एक-दूसरे पर ऐसे किया रॉकेट से हमला
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @susantananda3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. कई लोग इसमें फिजिक्स के लॉजिक को लग रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ड्रेको और कुछ रेप्टाइल्स के पैर झिल्लीदार होते हैं जो चप्पू की तरह काम करते हैं, जिससे वे तेजी से पानी पर तैर सकते है.'
यह भी पढ़ें: पटाखे की दुकान पर एक चिंगारी ने मचा दी तबाही, ब्लास्ट का खौफनाक वीडियो आया सामने
एक और यूजर ने कमेंट किया है 'एक ही मिनट में हज़ारों चीज़ें कहीं और हो रही होती हैं. लेकिन, हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती. सीधे शब्दों में कहें तो: जो दिखाई नहीं देता, वह तब तक मौजूद नहीं होता जब तक वह दिखाई न दे.' एक और यूजर ने लिखा है 'इसे चलना नहीं, बल्कि तैरना कहते हैं.'
यह भी पढ़ें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं