Tourist Guide Viral Video: भारत में बहुत से लोग विदेशों से घूमने आते हैं. ऐसे में विदेशी सैलानी भारत आकर लोकल टूरिस्ट गाइड को हायर कर लेते हैं. जो भारत भ्रमण करने में उनकी मदद करते हैं. कुछ टूरिस्ट गाइड आपको बड़े ही बेहतरीन तरीके से विदेशियों की भाषा में फ्लुएंट बात करते हुए दिख जाते हैं. लेकिन कुछ टूरिस्ट गाइड इतने पढ़े लिखे नहीं होते कि  फ्लुएंट अंग्रेजी में बात कर पाएं. लेकिन फिर भी वह बड़े ही काॅन्फिडेन्स के साथ अपनी बात विदेशियों को समझाते दिखते हैं. ऐसा ही एख वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. 


लोकल टूरिस्ट गाइड की अंग्रेजी सुनिए


सोशल मीडिया पर वायरल हे रहे इस वीडियो में एक लोकल टूरिस्ट गाइड के रिक्शे में कुछ विदेशी पर्यटक बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में टूरिस्ट गाइड विदेशी पर्यटकों को जगह के बारे में बता रहा है. वह उन्हें बता रहा है कि वह उन्हें कहां ले जाने वाला है और उस जगह का क्या इतिहास है. इसके साथ ही वह वहां पर क्या-क्या कर सकते हैं. यह सब टूरिस्ट गाइड टूटी-फूटी अंग्रेजी में बता रहा है. लेकिन यह बताते वक्त वह जरा भी हिचकता हुआ नहीं दिखाई दे रहा.


उसकी बातों में पूरा कॉन्फिडेंस झलकता नजर आ रहा है. जब वह विदेशी  पर्यटकों से पूछता है आपकी समझ में आया तब वह भी हां में जवाब देते हैं. लोकल टूरिस्ट गाइड का यह कॉन्फिडेंस देख लोग उससे काफी इंप्रेस हुए हैं. तो वहीं कुछ लोग उसका मजाक भी बना रहे हैं. यह वीडियो दिल्ली का है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक साढ़े सात के करीब बार देखा जा चुका है. लोगों की इस पर काफी प्रतिक्रियाए भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'शर्म आ रही है खुद पर अब.'एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ' काफी अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं आप.' एक और यूजर ने लिखा है 'अंग्रेजी ठीक निकले ना निकले लेकिन भाई के प्रयास और मल्टीटास्किंग की तारीफ करनी पड़ेगी, मुहं में जो तम्बाकू दबाया है वो भी रखी हुई है पूरी बातचीत में.'


यह भी पढ़ें: चुपके से गर्लफ्रेंड के घर गया था बॉयफ्रेंड, घर वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया, उसके बाद जो हुआ...