Trending News: सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसे देख हमारी सांसें अटक जाती है. इन दिनों ट्रेन एक्सिडेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर को देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. फिलहाल हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख अच्छे से अच्छों की हवा टाइट हो गई है.


दरअसल ट्रेन यात्रा के दौराम किसी भी इमरजेंसी में यात्री ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुलिंग कर सकता है. जिसके कारण ट्रेन रुक जाती है, और यात्रियों तक सहायता पहुंचाई जाती है. फिलहाल हमारे देश में कई अराजक त्तव ऐसे भी होते हैं जो आए दिन अपनी मस्ती के लिए ट्रेन की चेन को खींचते रहते हैं. जिससे अक्सर ट्रेन लेट हो जाया करती हैं.






हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चेन पुलिंग के कारण नदी के ऊपर रुकी ट्रेन को फिर से चलाने से पहले ट्रेन के अलार्म को रीसेट करते एक लोकोपायलट को देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रही जगह इतनी खतरनाक है कि कोई भी ऐसी जगह पर खड़े होने की हिम्मत नहीं कर सकता है. वीडियो को मध्य रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने शेयर किया है.


वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स के रोंगटे खड़े करता देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि 'सहायक लोको पायलट सतीश कुमार ने 11059 गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की अलार्म चेन को रीसेट करने का जोखिम उठाया, जो की टिटवाला और खडावली स्टेशनों के बीच नदी पर बने पुल पर रुकी हुई थी.' इसके साथ ही यात्रियों से ट्रेन की अलार्म चेन को बेवजह नहीं खींचने की अपील की गई है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: केक आर्टिस्ट ने बनाया हैरतअंगेज सेल्फी केक, वीडियो देख चकरा जाएंगी आंखें


Watch: दूध पीने के बाद खूशी से झूम उठा बिल्ली का बच्चा, धन्यवाद देने के लिए किया अनोखा काम