Trending News: दुनियाभर में इंसानी बस्तियों के बढ़ने के साथ ही रिहाइशी इलाकों के क्षेत्रफल में इजाफा किया जा रहा है. इस वजह से जंगलों का फैलाव लगातार कम होता जा रहा है. जंगलों में रहने वाले जंगली जानवर काफी प्रभावित हुए हैं. हमारे देश में कई राज्य ऐसे हैं, जहां जंगलों के बीच से रेलवे लाइन को गुजरना पड़ता है. जिस कारण रेलवे पटरी को पार करते समय कई जानवर ट्रेन की चपेट में आने से अपनी जान गंवा देते हैं.
फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते देख रहा है. दरअसल वीडियो में एक हाथी को एक ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर उसे पार करते देखा जा रहा है. ये देखते ही ट्रेन चला रहे लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया, जिससे हाथी आसानी से रेलवे ट्रैक को पार कर गया.
वायरल हो रही क्लिप को उत्तर बंगाल के मंडल रेल प्रबंधक ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने जानकारी दी है कि '15767 अप एसजीयूजे-एपीडीजे इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट आरआर कुमार और असिस्टेंट लोको पायलट एस कुंडू ने कल अचानक 17.35 बजे गुलमा-सिवोक के बीच केएम 23/1 पर ट्रैक पार करते हुए एक जंगली हाथी को देखा और ट्रेन की गति को नियंत्रित करने के लिए ब्रेक लगाया, जिससे वन्यजीवों को बचाया जा सका.'
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत रहा है. जिसके साथ ही इस वीडियो को सैंकड़ों लोगो ने देख लिया है और वीडियो में हाथी को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक का इस्तमाल कर रहे लोको पायलट की सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को कई यूजर्स भी लगातार शेयर कर रहे हैं. इसे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के ट्विटर प्रोफाइल पर भी रीट्वीट किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: पेड़ के सबसे ऊपर बैठकर चिल करता दिखा पांडा, ले रहा था मजे
Viral Video: लड़की ने चीते को किया किस, फिर चीते ने लड़की के गाल पर किया कुछ ऐसा