चुनाव नतीजों के बाद चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, मजे ले रहे लोग
PM Modi Viral Video: लोकसभा चुनावों के रिजल्ट्स के बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
![चुनाव नतीजों के बाद चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, मजे ले रहे लोग lok sabha election 2024 results chandrababu naidu pm modi old video is going viral on social media netizens are enjoying चुनाव नतीजों के बाद चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, मजे ले रहे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/f8b7f219b2c2f24a954cdec3ed748db81717567551876907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Viral Video: कल यानी 4 जून को 18वीं लोकसभा के चुनावों के रिजल्ट घोषित किए गए. जिनमें भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एनडीए गठबंधन ने 292 सीटों पर जीत हासिल की है. और सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इंडिया गठबंधन को 233 सीटें हासिल हुई हैं. भाजपा को इन चुनावों में 240 सीटें मिली हैं. जो बहुमत से 32 कम हैं. ऐसे में भाजपा को अपनी सहयोगी पार्टियों की मदद से सरकार बनानी होगी.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें थीं. जिनमें से 16 सीटों पर चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी ने जीत हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी का बड़ा योगदान होगा. इसी बीच चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी का वीडियो का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों एक साथ दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी आंध्र प्रदेश में किसी रैली को संबोधित करने गए हैं. जहां पर एनडीए की एलायंस पार्टी टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू भी उनके साथ साथ स्टेज पर हैं. स्टेज पर दोनों नेता खड़े होते हैं.
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रबाबू नायडू का हाथ पड़कर खींचने लगते हैं. शुरुआत में देखने पर ऐसा लगता है जैसे पीएम मोदी उन्हें अपनी ओर खींच रहे हैं. लेकिन दरअसल पीएम मोदी उन्हें कुर्सी पर बिठा रहे होते हैं. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Baith ja bhai 272 poore karne hain 😭pic.twitter.com/C7MFL5I2sm
— AIN (Parody) (@aiamit1) June 4, 2024
लोग ले रहे हैं मजे
वायरल इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स पर @aiamit1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है 'बैठ जा भाई 272 पूरे करने हैं' जिसे अब तक 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है 'क्या से क्या हो गया भाई कहीं चंद्रबाबू भी पलटी ना मार ले.' एक और अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'देखो सब लोग प्रेरणा लो फेेंकने के साथ साथ खींचने की भी इतनी ही आदत होनी चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मुझे हंसी और रोना के साथ आ रहा है.'
यह भी पढ़ें: Video: पुलिस वाले का हो गया मोय मोय...आधी बुलेट और आधी साइकिल को देखकर दंग रह गया पुलिसकर्मी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)