Watch: 'अब गली-गली नेता फिर आएंगे, अपने झूठे वादे...', चुनावी सरगर्मी के बीच महिला का ये गाना वायरल
Viral Video: लोकसभा चुनाव से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला गाना गाकर लोगों को पार्टियों के बीच का फर्क बता रही है. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
![Watch: 'अब गली-गली नेता फिर आएंगे, अपने झूठे वादे...', चुनावी सरगर्मी के बीच महिला का ये गाना वायरल Lok Sabha Election 2024 woman sings song goes viral amid election excitement watch video Watch: 'अब गली-गली नेता फिर आएंगे, अपने झूठे वादे...', चुनावी सरगर्मी के बीच महिला का ये गाना वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/09a10393f10fbf38f096d5cd5777b16f1712381914460208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 Viral Song: लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद अब प्रत्याशी वोट के लिए जनता को रिझाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, जनता भी ये तय करने में जुटी हुई है कि इस बार वह किस पार्टी की सरकार बनाए. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला गाना गाकर लोगों को पार्टियों के बीच का फर्क बता रही है. यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में गाने के बोल हैं, "अब गली गली नेता फिर आएंगे, गली गली शीश झुकाएंगे,अपने झूठे वादे सारे गिनाएंगे... कुछ समझ ना आए, किसका बटन दबाएं हम ना बताएंगे.' इस गाने के जरिए महिला ने नेताओं पर भी तंज कसा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस महिला का नाम Rekha Paneru है और उनका ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत सुंदर प्रस्तुति माताजी." एक और यूजर ने लिखा, "लेकिन जो राम को लाए हैं हम उनको ही लायेंगे." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "कुछ भी गाना तो हमारे रामजी का ही कॉपी करना पड़ा."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)