'सुरक्षा में चूक या साजिश?', लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवकों के कूदने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल
Security Breach in Lok Sabha: लोकसभा में कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यहां कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में दो लोग सांसदों की बेंच पर कूद गए.
!['सुरक्षा में चूक या साजिश?', लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवकों के कूदने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल Lok Sabha Security Breach social media users raised questions after two people entered in house of Parliament Winter Season 'सुरक्षा में चूक या साजिश?', लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवकों के कूदने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/717f75745c8a37f752ea3858f6f158cc1702455035044208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यहां कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में दो लोग सांसदों की बेंच पर कूद गए. सोशल मीडिया पर लोग अब तरह तरह के सवाल भी उठा रहे हैं. सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई.
दोनों आरोपियों में से एक का नाम सागर है वहीं दूसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. ये लोग स्मोक कैंडल जूतों में छिपाकर लाए थे. जो स्प्रे किया गया, उससे सुरक्षाकर्मियों को बारूद की गंध आई. सोशल मीडिया पर लोग अब तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे सुरक्षा में चूक बता रहा है तो कोई साजिश का अंदेशा जता रहा है.
किसी के लिए ये होगा आंतकवादी और किसी के लिए भगत सिंह । #ParliamentAttack
— Praveen प्रवीण (@iPraveenK) December 13, 2023
This looks like an inside job. Imagine with the PM around, Parliament security should be paramount.This should serve us a great lesson.#ParliamentAttack
— Rohit Mundra (@RohitMu91645791) December 13, 2023
Security breach in the new Parliament today during the LS session.
— Mohammad Fuzail (@mohd_fuzail_) December 13, 2023
This #ParliamentAttack is very serious it must be probed in detail. Hope everyone is safe! pic.twitter.com/Yu8ebzbuKv
2024 का चुनाव आ रहा है जीतने के लिए वो कुछ भी कर सकता है। #ParliamentAttack2001 #parliamentAttack
— Vijay Kumar Nirwan (@VijayKumarNirw2) December 13, 2023
बड़ी सुरक्षा चुक या सुरक्षा मे सेंध
— Kamalraj Singh 🕉️🇮🇳 (@kamalraj__s) December 13, 2023
कुछ समय पहले लोकसभा में दो लड़के घुस आए जिन्होने एक गैस छिड़क दी संभवत आँसू गैस बम,
जबकि आज 2001 में संसद हमले की वर्षगांठ भी है#SecurityBreach #Parliament #ParliamentAttack2001 #ParliamentAttack pic.twitter.com/Nm9hCwJnEJ
आज पार्लियामेंट में जो भी हुआ है, बेहद शर्मनाक है। दोषी कोई भी हो किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। #Parliament #ParliamentAttack
— Bharat Singh Diwakar (@DiwakarSpeaks) December 13, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)