Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यहां कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में दो लोग सांसदों की बेंच पर कूद गए. सोशल मीडिया पर लोग अब तरह तरह के सवाल भी उठा रहे हैं. सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई. 


दोनों आरोपियों में से एक का नाम सागर है वहीं दूसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. ये लोग स्मोक कैंडल जूतों में छिपाकर लाए थे. जो स्प्रे किया गया, उससे सुरक्षाकर्मियों को बारूद की गंध आई. सोशल मीडिया पर लोग अब तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे सुरक्षा में चूक बता रहा है तो कोई साजिश का अंदेशा जता रहा है.