Trending News: पुलिस वाले की वर्दी भी उसका फर्ज निभाती है. राउडी राठौर फिल्म का यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा. यह तो हुआ फिल्मी सीन. लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं उसे आप देखकर गदगदा उठेंगे और दिल से सलाम करेंगे. दरअसल, एक शख्स जो बीच सड़क खड़ा होकर जमकर बवाल काट रहा था उसे ऐसा सबक दिया गया कि वह इसे भुलाए नहीं भुलेगा. घटना यूके की है. आइए जानते हैं और आपको तफसीर से इस घटना के बारे में बताते हैं.
लंदन में भड़के दंगे
कहते हैं कि पुलिस के सामने कभी होशियारी नहीं दिखानी चाहिए जब तक की आप कानून के जानने वाले न हों. ऐसा ही कुछ कर रहा था एक जवान लड़का, जिस पर जवानी का शबाब इस कदर हावी था कि उसने पुलिस वालों से ही पंगा ले लिया. दरअसल, लंदन में बीते बुधवार को तीन लड़कियों की हत्या को लेकर माहौल गर्म था और जगह जगह दंगे हो रहे थे. ऐसे में कुछ दंगाई बीच सड़क पर लड़कियों की हत्या का विरोध कर रहे थे. तभी वहां मोर्चा संभालने पुलिस आ पहुंची तो दंगाई पुलिस से भी उलझ पड़े.
पुलिस का कुत्ता आया और दे दी यह 'सजा'
एक दंगाई पुलिस को कहता हुआ दिख रहा है कि मैं तुम्हारा वेतन देता हूं. पुलिस वाले दंगाई को समझाते हुए दिख रहे हैं लेकिन दंगाई मानने को जरा भी तैयार नहीं है और न वो पुलिस के काबू में आ रहा है. पुलिस को दंगाई अपनी पीठ दिखाते हुए चिढ़ा भी रहा है तभी एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता जो पुलिस के खेमे से था उसे दंगाई की यह हरकत रास नहीं आई और उसने इस दंगाई की लंका लगा दी. पुलिस दंगाई को समझा ही रही थी कि कुत्ते ने आकर दंगाई को काट लिया, इस दौरान दंगाई के चमड़े के साथ साथ उसकी इज्जत भी उतर गई.
यह भी पढ़ें: पंजाब में ट्रक वाले से भिड़ गया नाईजीरियन, फिर जो हुआ वो देखते ही रह जाएंगे आप