सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरस होता रहता है, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लगातार वायरल हो रहा है. यह वीडियो लंदन के हुइस्लिप लीडो बस स्टॉप का है, जहां पर बस में चढ़ने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. वहां की इस स्थिति को देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं.


लंदन का वीडियो हुआ वायरल


यूनाइटेड किंगडम का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है, लंदन के रुइस्लिप बस स्टॉप पर बड़ी संख्या में लोग बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में लोग जबरदस्ती कर एक दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ रहे हैं.


इस वीडियो में एक शख्स फोन पर बात करते हुए बड़ी मुश्किलों के साथ बस में चढ़ता नजर आया है, तो वहीं पीछे खड़े लोग बाकी लोगों के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं और बड़ी मशक्कत के साथ बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. धक्का मुक्की वाले इस वीडियो को देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि यह वीडियो लंदन का है. लोग इसकी जनरल ट्रेन के डिब्बे से तुलना कर रहे हैं. 






एक्स पर शेयर किया वीडियो


भीड़भाड़ वाले इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है और एक दूसरे को इस विडीयो को शेयर कर रहा है. बता दें कि इस वीडियो को UB1UB2 नाम के यूजर ने एक्स पर 15 मई को शेयर किया है. इस वीडियो पर फिलहाल 1.5 मिलीयन व्यूज है, तो वही 1 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी राय सजा कर रहे हैं, एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि- "व्यवस्थित तरीके से लाइन में लगने की ब्रिटिश परंपरा का क्या हुआ? यह सिलसिला अफ्रीका में पीएस पर चढ़ने की याद दिलाता है".


यह भी पढ़ें- Video: इसे कहते हैं रईसी... शख्स ने भैंसों के तबेले में लगा दिए एसी, वीडियो देख लोग बोले- इनकी तो मौज हो गई