हम जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो हमेशा अपने घर के सारे दरवाजों को बंद करके जाते हैं. किरायेदारों की तुलना में मकान मालिक अपने घर को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं, क्योंकि घर उनका होता है. जबकि किरायेदारों को यह लगता है कि यह घर हमारा तो है नहीं, तो जैसे भी रखो, क्या फर्क पड़ता है. कई बार किरायेदारों की लापरवाही का खामियाजा मकान मालिक को भुगतना पड़ जाता है. अब लंदन से सामने आए इस मामले को ही देख लीजिए, जहां एक किरायेदार घर के आंगन के दरवाजे को खुला छोड़कर चला गया. 
       
किरायेदार की इस एक गलती की वजह से मकान मालिक को 15 लाख का चूना लगा है. किरायेदार जब फ्लैट को छोड़कर गया, तब उसने दरवाजे को बंद करना जरूरी नहीं समझा. दरवाजा खुला रह जाने की वजह से सैकड़ों कबूतरों ने घर में आना-जाना शुरू कर दिया. कबूतरों की आवाजाही न सिर्फ लिविंग रूम में, बल्कि किचन सहित पूरे घर में होती रही. कबूतरों ने पूरे घर में, यहां तक कि घर में रखे सामान पर बीट करना शुरू कर दिया. 


एक महीने तक घर को गंदा करते रहे कबूतर


घर की एक भी ऐसी जगह नहीं छोड़ी, जहां बीट न किया हो. कबूतरों ने सबसे ज्यादा गंदा लिविंग रूम और किचन को किया था. क्या टोस्टर, क्या केतली और क्या स्लैब सारी जगहों पर जमकर गंदगी मचाई हुई थी. दरअसल जब किरायेदार घर छोड़कर गया, तब मकान मालिक ने एक बार भी आकर फ्लैट की कंडीशन चेक नहीं की. फ्लैट एक महीने तक कबूतरों का दंश झेलता रहा. एक दिन जब मालिक फ्लैट देखने के लिए आया, तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. 


'बदबूघर' बना फ्लैट


मकान मालिक ने साफ-सफाई के लिए तुरंत 'लंदन नेटवर्क फ़ॉर पेस्ट सॉल्यूशंस' की टीम को बुलाया, जिसके बाद पूरे फ्लैट की सफाई आरंभ की गई. क्लीनिंग टीम जैसे ही घर में घुसी, उसका बदबू से बुरा हाल हो गया. घर की सफाई करने के लिए उन्हें प्रोटेक्टिव सूट और दो मास्क पहनने पड़े. मालिक ने बताया कि घर से इतनी ज्यादा बदबू आ रही थी कि डस्टमास्क और प्योरफ्लो मास्क दोनों पहनकर क्लीनिंग टीम को सफाई करनी पड़ी. 


ये भी पढ़ें: एक दूसरे के खून के प्यासे हुए अजगर और किंग कोबरा, कभी नहीं देखी होगी सांपों की ऐसी लड़ाई- VIDEO