Island of Gold: नदियों से अलग-अलग प्रकार के जीव-जंतुओं के निकलने के बारे में आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन नदी से लगातार सोना निकलने की बात आपने शायद ही सुनी होगी. क्या सच में ऐसा हो सकता है? क्या कोई ऐसी नदी है जो सोने की बारिश कर दे? सोचने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन इंडोनेशिया में यह सच हो रहा है. यहां अचानक सोने का एक द्वीप निकलकर सामने आया है. इस द्वीप से लोगों को सोने के जेवर, अंगूठियां, बौद्ध की मूर्तियां और कई कीमती सिरेमिक बर्तन मिल रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.
अचानक निकला एक द्वीप
द साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया के पालेमबैंग प्रांत में मूसी नदी है. इस नदी में अचानक एक ऐसा द्वीप दिखा है, जो काफी समय से गायब था. इस द्वीप के निकलने के बाद से नदी की तलहटी से सोने के आभूषण और अन्य कीमती वस्तुएं मिल रहीं हैं. दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब इस नदी से कंस्ट्रक्शन कंपनियां रेत का खनन कर रहीं थीं. इस दौरान रेत के साथ सोना और कई दूसरी वस्तुएं भी निकलकर आईं. इसके बाद ये खबर पूरे इलाके में फैल गई.
क्या-क्या निकल रहा है
द साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जगह से गोताखोरों को सोने के गहने, मंदिर की घंटियां, कुछ यंत्र, सिक्के, सिरेमिक बर्तन और बौद्ध की मूर्तियां, सोने की तलवार, सोने और माणिक से बनी अंगूठी, जग और मोर के आकार में बनी बांसूरी भी मिली है. जहां पर यह द्वीप निकला है, उस जगह को इंडोनेशिया के प्राचीन इतिहास में श्रीविजया शहर कहा जाता था. तब यह बहुत संपन्न शहर था.
इतिहासकारों का कहना है कि श्रीविजया शहर के घर नदी के ऊपर लकड़ियों के खंभों पर बनाए जाते थे. घर भी लकड़ी के ही होते थे. इस तरह के घर आज भी इंडोनेशिया के कई इलाकों में देखने को मिलते हैं. इससे पहले श्रीविजया शहर 2011 में भी मूसी नदी से बाहर निकला था. वहीं मरीन आर्कियोलॉजिस्ट सीन गिंग्सले का कहना है कि श्रीविजया को खोजने के लिए सरकार की तरफ से कोई खनन या कोशिश नहीं की गई. यह सारी चीजें अपने आप ऊपर आईं. जो चीजें यहां से मिली हैं उन्हें गोताखोरों ने इंटरनेशनल लेवल पर काम करने वाले निजी लोगों को बेच दिया है.
ये भी पढ़ें
Viral Video: नोटों से भरा था लड़की का पर्स, खाना समझकर ले उड़ा पक्षी, चिल्लाती रह गई लड़कियां
‘टाइटैनिक’ के हीरो को देखते ही उनसे फ्लर्ट करने लगी Amazon CEO की गर्लफ्रेंड! Video हुआ वायरल