Viral Video: दुनियाभर के कुछ देशों में आज भी गरीबी के कारण मूलभूत सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. जहां हमारे देशों में यातायात को सुगम बनाने और ट्रांसपोर्ट बिजनेस को सफल बनाने के लिए लंबी और मजबूत सड़कें बनाई जा रही हैं. वहीं दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यातायात के सबसे बिजी संसाधनों का भी निर्माण ठीक से नहीं हो पा रहा है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देख यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो में बारिश के बाद सड़क को पूरी तरह से कई फीट ऊपर तक पानी से डूबा होगा देखा जा रहा है. इस दौरान उस पर ट्रक चलते नजर आ रहे हैं. जिसे देख हर किसी को हैरानी हो रही है. वीडियो में दिख रहे ट्रक पानी में पूरी तरह से डूबने के बाद भी सड़क पर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.
पानी से डूबी सड़क पार कर रहे ट्रक
यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रही है. जिसे तंजानिया बस कंपनी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. फिलहाल कैप्शन के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वीडियो तंजानिया का नहीं है. वहीं वीडियो में पानी से लबालब भरी सड़क पर एक के पीछे एक लंबी कतार में खड़ी कई ट्रक को सड़क पार करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स ड्राइवर के हौंसलों को सलाम कर रहे हैं.
वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इस तरह से ड्राइविंग करने को जान जोखिम में डालना बताया है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसे खतरनाक रास्तों पर ट्रक चला रहे ड्राइवर खतरों के असली खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: एक लंबे सांप ने छत की मुंडेर से लगाई लंबी छलांग,