Trending Lauki: कभी-कभी किसानों के यहां ऐसा हो जाता है कि हर कोई हैरान रह जाता है. आजकल एक लौकी ट्रेंड में है. वही लौकी जिसकी आप और हम सब सब्जी बनाकर खाते हैं. लौकी की औसत लंबाई आमतौर पर एक से डेढ़ फुट की होती है लेकिन जो लौकी अभी ट्रेंड में है, उसकी लंबाई लगभग चार फुट की है. लौकी की इतनी लंबाई देखकर हर कोई हैरान है और इससे भी हैरानी की बात ये है कि इस बेल पर लगी सभी लौकी लंबी हैं. इतना ही नहीं, इस बेल पर लगी एक-एक लौकी एक साथ 30 लोगों का पेट भर सकती है. इस फोटो में आप ये लौकी देख सकते हैं.




अभी नहीं तोड़ी लौकी


ये लौकी अभी चार फुट की है. ये लगातार बढ़ रही है. इसलिए इसे तोड़ा नहीं गया है. आसपास के लोगों के लिए ये लौकी उत्सुकता का विषय बन गई है. किसान के यहां से लौकी की फोटो लेकर वायरल की जा रही है. माना जा रहा है कि ये लंबाई में 7-8 फुट की भी हो सकती है. लोग इसे देखकर बोल रहे हैं कि ये लौकी तो लंबाई का रिकॉर्ड बनाएगी.


कहां है लौकी?


इस लौकी की सब्जी कब बनेगी या इसे कब तोड़ा जाएगा ये तो पता नहीं पर जब तक इसे तोड़ा नहीं जा रहा, तब तक इसके चर्चे बहुत हैं. ये लौकी बुलंदशहर जिले के हुसैनपुरा गांव में है. यहां श्रीमती पन्ना देवी का खेत है. उनके खेत में ये लौकी लगी है.


कैसे हुई वायरल


इस लौकी का फोटो उनके नाती डैनी और जीतू ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद लोगों ने इस लौकी को देखा. फिलहाल पन्ना देवी का कहना है कि वो इस लौकी को बेल पर ही पकाकर इसका बीच बनाना चाहती हैं. ताकि इस तरह के बीच को भविष्य में इस्तेमाल करके लौकी की नई किस्म को पैदा किया जा सके. ये भी सच है कि अगर इसी तरह की लौकी उगती हैं तो लौकी की पैदावार बढ़ सकती है.


ये भी पढ़ें:


फ्री में खिलाए 4 हजार गोलगप्पे, वजह इतनी स्वीट कि आप इस कोशिश के फैन हो जाएंगे