Burmese Python Rescue Viral Video: सांप को देखते ही लोगों की हालत खराब होने लगती है. किसी भी घर में यदि जहरीला सांप छुपा होता है तो उसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया जाता है. आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े जाएंगे. दरअसल 22 वर्षीय एक छात्र के द्वारा बर्मीज अजगर पकड़ा गया. वीडियो में यह सांप काफी खतरनाक नजर आ रहा है. इस दौरान यह खतरनाक सांप उस छात्र पर मुंह खोलकर हमला करने दौड़ता है.
विशालकाय सांप को किया गया काबू- VIDEO
वीऑन की रिपोर्ट के मुताबिक यह सांप 10 जुलाई को फ्लोरिडा में पकड़ा गया. इसकी लंबाई 19 फीट और वजन 125 पाउंड (56.6 किलो) है. यह राज्य में अब तक का सबसे बड़ा बर्मीज अजगर है, जिसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया. काफी मशक्कत करने के बाद यह विशालकाय सांप काबू में आया. 22 वर्षीय जेक वालेरी ने झाड़ी से इस सांप की पूंछ पकड़ कर खींचा तो सांप बड़ा मुंह खोले उसकी तरफ झपट्टा मारने दौडा. वीडियो में सांप काफी गुस्से में नजर आ रहा है.
तभी उस शख्स ने अपने साहस का परिचय देते हुए दोनों हाथों से सांप का गला पकड़ लिया और उसे काबू में करने के लिए उसके शरीर पर गिर गया. सांप गुस्से में उस पर हमला करना चाहता था, लेकिन उसका मुंह पूरी तरह से उस युवक के कब्जे में था. तभी सांप अपने शरीर से उस शख्स को लपेटने लगा, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोग सांप के शरीर को उस शख्स से दूर करने लगे. इस तरह से थोड़े ही देर में सांप कंट्रोल में आ गया.
सबसे लंबा बर्मीज अजगर पकड़ा गया
अजगर के आकार की पुष्टि साउथ वेस्ट फ्लोरिडा के कंजरवेंसी द्वारा की गई थी, जिसमें कहा गया था कि यह आधिकारिक तौर पर अब तक का सबसे लंबा सांप है. इससे पहले उन्होंने सबसे लंबा बर्मीज अजगर 18 फीट और 9 इंच का पकड़ा था. वालेरी और सांप पकड़ने वाले उनके साथी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इस सांप के लिए विशालकाय शब्द कम है.
ये भी पढ़ें: Funny Video: सेल्फी के चक्कर में इस युवक की हुई जमकर कुटाई...टेक ऑफ कर रहे हेलीकॉप्टर के साथ ले रहा था फोटो