आग से जान बचाकर सड़कों पर दौड़ने लगा हिरण का बच्चा, अमेरिका का वीडियो वायरल
Wildfire Deer Viral Video: लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के दौरान एक छोटा सा हिरण अपनी जान बचाते हुए भाग रहा है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस छोटे से हिरण का वीडियो.
Wildfire Deer Viral Video: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस में इन दिनों भयानक तबाही मची हुई है. इस इलाके के कई हजार एकड़ जंगल जलकर तबाह हो चुके हैं. मंगलवार को लगी यह आग अब तक बुझाई नहीं जा चुकी है. इस आज के चलते पैलिसेड्स जंगल में रहने वाले जानवरों को बहुत नुकसान हुआ है. कई जिंदा जल गए हैं तो कई जान बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस आग की कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वह इस बात की गवाही हैं कि आग कितनी भयानक है. इसी बीच लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के दौरान एक छोटा सा हिरण अपनी जान बचाते हुए भाग रहा है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस छोटे से हिरण का वीडियो.
जगंल में लगी आग तो जान बचाने के लिए भागा छोटा हिरण
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में लगी आग अब भीषण रूप ले चुकी है. इस वजह से कई जानवर अपनी जान बचाने के लिए शहरों की ओर दौड़ने लगे हैं. इसी बीच एक हिरण का छोटा सा बच्चा भी जंगल की आग से बचकर अपनी जान बचाते हुए सड़क पर दौड़ता दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है हिरण का बच्चा आग से बचने के लिए लगातार दौड़े जा रहा है. उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा कहां जाना है. लेकिन वह बस दौड़े जा रहा है. कई लोग इस वीडियो को देखकर काफी भावुक भी हो गए हैं. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
Heartbreaking @NBCLA footage shows a deer running through Altadena as a wildfire burns over 10,000 acres. pic.twitter.com/kBMeoa38SP
— Jacob Wheeler (@JWheelertv) January 8, 2025
यह भी पढ़ें: इन्हें वापस भेजो! भारतीय शादी में शोर मचने पर कनाडा की महिला को आया गुस्सा
लोग कर रहे कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @JWheelertv अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसक कैप्शन में लिखा है, 'दुखद 10 हजार एकड़ जंगल में आग लगने की वजह से @NBCLA के फुटेज में एक हिरण को अल्टाडेना से भागते हुए दिखाया गया है.' इस वीडियो को अब इसे 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कलयुगी पिता की काली करतूत! बेटे की गर्लफ्रेंड को सौतेली मां बनाकर ले आया बाप, सदमे में पूरा परिवार
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दिल दहला देने वाला?? आप जानते हैं कि कितने बेघर लोग हैं जो अपनी जान गँवा सकते हैं.' एक और यूजर ने भावुक कमेंट करते हुए लिखा है 'मुझे रोना आ रहा है प्लीज कोई उस बचा ले.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है 'क्या किसी ने उसे बचाया और उसकी मदद की? ऐसा लगता है कि वह अपने परिवार से अलग हो गई है..'
यह भी पढ़ें: रशियन लड़की के साथ उदयपुर में हुई बदसलूकी, हिंदी समझने वाले पति ने लगा दी क्लास