Accident Viral Video: सड़कों पर आए दिन लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण हादसे (Accident) होते रहते हैं. इनमें कुछ हादसे गंभीर होने के कारण इनमें कई लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसे में प्रशासन की ओर से हमेशा यातायात (Traffic) को लेकर जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं और कोशिश की जाती है कि इन हादसों को कम किया जा सके.


ज्यादातर हादसे सड़क पर चलने वाले लोगों की गलती के कारण होते हैं. ऐसे में हादसों के वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी ज्यादा हैरान करते हैं. कुछ लोग स्टंटबाजी के चक्कर में तो कुछ वाहन को नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण ही हादसे का शिकार होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स की सांसें रोकते देखा जा रहा है.






बैलेंस बिगड़ने से हो जाता बड़ा हादसा


सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिजी सड़क पर स्कूटी चला रहा है. जिसकी पिछली सीट पर साइड की ओर एक महिला बैठी हुई है. शख्स वाहन को गति तेज होने के कारण संभाल नहीं पाता है और सामने से जा रही कार के ज्यादा ही पास लेकर चला जाता है. इसके बाद कार वाला जैसे ही हल्की ब्रेक लगाता है तो स्कूटी सवार शख्स घबरा जाता है और इसी हड़बड़ाहट में उसकी स्कूटी हिलने लगती है. 


वायरल हुआ वीडियो


फिलहाल कोई बड़ा हादसा (Accident) होने से टल जाता है, लेकिन पिछली सीट पर बैठी महिला अचानक से चलती स्कूटी से नीचे सड़क पर उतर जाती है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. ज्यादातर यूजर्स सड़क पर वाहन चलाते समय गति को नियंत्रण में रखने की अपील करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Trending: आधे शहर पर शख्स ने चला दिया बुलडोजर, जानें अजब बदले की गजब कहानी


विशालकाय सांड को बॉडी मसाज देते दिखा बुजुर्ग शख्स, साइज देख उड़ जाएगा होश